Bhilwara news : दशामाता व गणगौर पूजन की शुरुआत, निकाली जाएगी सवारी

Bhilwara news : दशामाता व गणगौर पूजन की शुरुआत, निकाली जाएगी सवारी

Bhilwara news : शहर में पारंपरिक गणगौर पूजन प्रारंभ हो गया। 16 दिन तक गणगौर पर्व उत्साह और उमंग से मनाया जाएगा। इसी तरह दशामाता के पूजन की भी शुरुआत हो गई। 16 दिन तक ईसर और पार्वती पूजन की परंपरा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई। महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं ने परम्परानुसार घरों- मन्दिरों में कथा-कहानी सुनी। महिलाएं सुहाग की लंबी आयु और कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए पूजन करेंगी।

16 दिन और 16 शृंगार

ईसर-गणगौर को सुंदर वस्त्र पहनाकर संपूर्ण सुहाग की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। चंदन, अक्षत, धूप, दीप, दूब घास और पुष्प से उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। 16 दिन तक दीवार पर सोलह-सोलह बिंदियां रोली, मेहंदी, हल्दी और काजल लगाया जाता है। हरी दूब से पानी के 16 बार छींटे 16 शृंगार के प्रतीकों पर लगाए जाते हैं। महिला संगठनों की ओर से ईसर-गणगौर की सवारी निकाली जाती है। गणगौर का पर्व 31 मार्च को मनाया जाएगा।

पीपल वृक्ष का पूजन होगा

होली दहन के दूसरे दिन से धूलंडी से दशामाता की कथा भी शुरू हुई। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के दिन दशामाता का पूजन किया जाएगा। तिथि के अनुसार दशामाता का व्रत इस बार 24 मार्च को रखा जाएगा। महिलाएं पीपल वृक्ष का कुमकुम, मेहन्दी, लच्छा, सुपारी, सूत से पूजन करेंगी। परिवार में अच्छी आर्थिक स्थिति और सुख शांति की कामना करेंगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *