Bhilwara news : धुलंड़ी का पर्व जिले भर में मनाया गया। इस दौरान रंग व गुलाल का जमकर उपयोग होगा। आजकल अधिकतर रंगों में रसायन होता है। ऐसे में होली खेलने के दौरान सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है। रासायनिक रंगों में कई विषैले पदार्थ होते हैं, जो हमारी त्वचा को हानि पहुंचा सकते हैं। अगर होली खेलने में कुछ सावधानियां बरती जाएं, तो त्वचा को रंगों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।
इनका रखे ध्यान
- नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करें। गहरे रंगों का प्रयोग न करें।
- होली खेलते समय हमेशा पूरे कपडे़ पहनें। इससे त्वचा रंगों से बची रहेगी।
- होली खेलने दौरान रंग आंख या मुंह में न चला जाए, इसका विशेष ध्यान रखें।
- रंग खेलने से पहले ही अपने शरीर पर नारियल, सरसों अथवा खाद्य तेल की अच्छी तरह से मालिश कर लें। ताकि त्वचा पर पक्के रंगों का प्रभाव न पड़े और साबुन लगाने से ही रंग निकल जाएं।
- अपने बालों में भी तेल की अच्छी तरह से मालिश कर लें, ताकि रासायनिक रंगों का सिर पर कोई प्रभाव न पड़े।
- जो लोग होली खेलने में वार्निश, ऑयल पेंट या अन्य किसी प्रकार के चमकदार पेंट का उपयोग करते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें।
- रंग घर के बजाए खुली जगह पर ही खेलें। जिससे घर के भीतर रखी वस्तुओं पर उनका दुष्प्रभाव न पड़े।
- त्वचा पर लगे पक्के रंग को बेसन, आटा, दूध, हल्दी व तेल के मिश्रण से बनाए हुए उबटन से उतारकर साफ किया जा सकता है।
- नाखूनों के आस-पास की त्वचा में जमे रंग को नीबू से साफ कर सकते हैं।
- रंग उतारते समय त्वचा को ज्यादा रगड़े नहीं, हल्के हाथों से स्क्रब करें, क्योंकि ज्यादा रगड़ने से आपकी त्वचा में जलन हो सकती है या दानें निकल सकते हैं।
- होली खेलने के दौरान शिष्टता पालन करें और संयम रखें।