DElEd 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) डीएलएड (D.El.Ed) एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है। जो छात्र इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं और अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट www.deledbihar.com पर जाना होगा। 27 जनवरी तक आवेदन के साथ ही आवेदन शुल्क 28 जनवरी 2025 तक जमा किये जा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- CBSE Board Exam 2025: नकल रोकने के लिए सीबीएसई का बड़ा फैसला, पकड़े जाने पर परीक्षा से दो साल का लगेगा प्रतिबंध
Bihar DElEd 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इस परीक्षा के लिए जरुरी योग्यता की बात करें तो सामान्य वर्ग के छात्रों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके साथ ही एससी/एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक रहना जरुरी है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 960 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 760 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: नीट यूजी में APAAR ID के इस्तेमाल पर NTA ने जारी किया नोटिस, जानें अब आईडी जरूरी है या नहीं?
Bihar DElEd 2025: परीक्षा में पूछे जाएंगे 120 प्रश्न
DElEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टि फॉर्म मेंज पूछे जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाएगा।
DElEd 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.deledbihar.com पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर “New Candidate? Register New Candidate” पर क्लिक करना होगा
जरुरी डिटेल्स के साथ उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद जरुरी डिटेल्स के साथ लॉगिन कर लें।
आवेदन शुल्क के साथ फर्म भर दें।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर दें।
यह खबर भी पढ़ें:- UNIRAJ Admit Card: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने UG,PG कोर्स के लिए जारी किया एडमिट कार्ड
No tags for this post.