भाजपा ने 11 सदस्यों को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, चलाया अनुशासन का डंडा..

भाजपा ने 11 सदस्यों को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, चलाया अनुशासन का डंडा..

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भाजपा के प्रदेश कार्यालय से महामंत्री जगदीश रोहरा ने गुरूवार को जिले के बेमेतरा, नवागढ़, साजा, परपोड़ी, दाढ़ी, निकाय में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे 11 बागी सदस्यों को 6 साल के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

CG Election 2025: चलाया अनुशासन का डंडा

जिला अध्यक्ष अजय साहू ने बताया कि जारी किए गए में आदेश में बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड एक में चुनाव लड़ रहे राजकुमार खांडे, वार्ड 15 से राखी वर्मा, नवागढ़ नगर पंचायत में वार्ड 11 से ललिता श्रीवास, साजा नगर पंचायत वार्ड 2 से संजय सोनी, परपोड़ी नगर पंचायत से वार्ड 7 के लोकेश देवांगन, वार्ड 12 के हेमराज पाल, दाढ़ी नगर पंचायत में सबसे अधिक बागी चुनाव लड़ रहे है जिसमें वार्ड 8 में सीमा गुप्ता, वार्ड 9 में दीपक कुंभकार, वार्ड 11 में राजेन्द्र चंद्राकर, वार्ड 12 में अरूणा कुंभकार एवं वार्ड 14 में चंदन चन्द्राकर को प्राथमिक सदस्यता से तत्काल निष्कासित किया गया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *