Box Office Collection: ‘गेम चेंजर’ की स्पीड हुई स्लो, राम चरण की मूवी ने कमाए बस इतने करोड़ रुपये 

Game Changer Box Office Collection: साउथ इंडियन स्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म गेम चेंजर की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ रही है। पांचवें दिन इस मूवी ने बहुत कम कमाई की छुट्टी होने के बावजूद।

अब इसके 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। अच्छी बात ये है कि इसने भारतीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली है। वर्ल्ड वाइड इसने 140 करोड़ रुपये कमाए  हैं। एस.शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज हुई थी।

Game Changer

यह भी पढ़ें: पहचान कौन? 2 साल में दी 21 हिट फिल्में, आयशा जुल्का ने कहा था उनके आगे कोई नहीं टिकता

गेम चेंजर बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, गेम चेंजर ने 51 करोड़ रुपये से खाता खोला था। फिल्म ने दूसरे 21.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 15.9 करोड़ रुपये, चौथे दिन 7.65 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 10.19 करोड़ रुपये रुपये की कमाई की है। इस तरह ये फिल्म पांच दिनो में 106.34 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: Fateh VS Game Changer: ‘फतेह’ या ‘गेम चेंजर’, पहले दिन कौन निकला बॉक्स ऑफिस का बादशाह?

राम चरण ने पोंगल और मकर संक्रांति के मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस को फिल्म को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-डियर फैंस, ऑडियंस और मीडिया। इस संक्रांति पर गेम चेंजर में हमने जो कड़ी मेहनत की है, उसे सार्थक बनाने के लिए मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है। मैं पूरी कास्ट, क्रू और पर्दे के पीछे के सभी लोगों का दिल से आभार जताता हूं, जिन्होंने फिल्म की सफलता में योगदान दिया।आपका अटूट प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके प्रोत्साहन के लिए खासतौर पर धन्यवाद। 

फतेह बॉक्‍स ऑफिस कलेक्शन डे 5

Fateh Box Office Collection Day 4

वहीं बात करें ‘फतेह’ की तो सोनू सूद के और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ने पांचवें दिन 1.60 करोड़ की कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन 9.30 करोड़ रुपये हो चुका है। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *