‘प्रेमालु’ फेम नसलेन गफूर की Alappuzha Gymkhana में दिखेगी बॉक्सिंग, दोस्ती और कॉमेडी, इस दिन होगी रिलीज

‘प्रेमालु’ फेम नसलेन गफूर की Alappuzha Gymkhana में दिखेगी बॉक्सिंग, दोस्ती और कॉमेडी, इस दिन होगी रिलीज

Alappuzha Gymkhana Release Date: साउथ इंडियन फिल्म ‘प्रेमालु’ से पहचान बनाने वाले एक्टर नसलेन के. गफूर अब अपनी नई फिल्म ‘अलाप्पुझा जिमखाना’ के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। 

इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। इसी के साथ चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन है इस मूवी में और क्या है इसकी स्टोरी।

यह भी पढ़ें: 9 साल बाद पाकिस्तानी एक्टर का बॉलीवुड में कमबैक, ‘अबीर-गुलाल’ को लेकर हुआ बवाल

बॉक्सिंग और कॉमेडी का दिलचस्प संगम

‘अलाप्पुझा जिमखाना’ फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक स्पोर्ट्स-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कुछ स्कूल के लड़कों की कहानी दिखाई गई है। ये लड़के प्लस टू (12वीं) में फेल हो जाते हैं और कॉलेज में एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स कोटा का रास्ता अपनाते हैं। वे बॉक्सिंग सीखने लगते हैं और जिला स्तर की प्रतियोगिता में किस्मत से जगह बना लेते हैं।

कहानी में आता है ट्विस्ट

जैसे-जैसे ये लड़के आगे बढ़ते हैं, उन्हें हाई-लेवल के बॉक्सर्स से मुकाबला करना पड़ता है। अब फिल्म में यही दिखाया जाएगा कि वे अपने सपनों को साकार कर पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: ‘आवेशम’ से ‘प्रेमालु’ तक, बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली टॉप 5 मलयालम फिल्में, OTT पर हैं मौजूद

फिल्म की स्टारकास्ट 

इस फिल्म में नसलेन के अलावा कई और स्टार्स भी हैं। फिल्म में लुकमैन अवरन,गणपति, रेडिन किंग्सली, अनघा रवि, बेबी जीन, शिवा हरिहरन, संदीप प्रदीप, फ्रैंको फ्रांसिस जैसे सितारे हैं। इस फिल्म का निर्देशन खालिद रहमान ने किया है।  

फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। OTT रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि मई 2025 में ये फिल्म किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म (जैसे Amazon Prime या Netflix) पर स्ट्रीम हो सकती है।

नसलेन की आने वाली फिल्में

नसलेन को हाल ही में फिल्म ‘आई एम कथलन’ में देखा गया था जो एक टेक्नो-थ्रिलर थी। आने वाले समय में वो दुलकर सलमान की फिल्म जिसे वेफरर फिल्म्स प्रोडक्शन नंबर 7 कहा जा रहा है, उसमें दिखाई देंगे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *