BPSSC ASI STENO: बिहार पुलिस की स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती में इतने उम्मीदवारों के फॉर्म हुए खारिज, लिस्ट देखें

BPSSC ASI STENO: बिहार पुलिस की स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती में इतने उम्मीदवारों के फॉर्म हुए खारिज, लिस्ट देखें

BPSSC ASI STENO भर्ती परीक्षा को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के तहत उन आवेदकों की सूची जारी की है जिनके आवेदन किसी न किसी कारणवश खारिज कर दिए गए हैं। इस सूची में कुल 1698 उम्मीदवार शामिल हैं। आयोग ने फॉर्म रद्द होने के कारण भी स्पष्ट किए हैं। इन कारणों में फॉर्म सबमिट न करना जैसे कई अन्य त्रुटि शामिल हैं। 1257 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने केवल रजिस्ट्रेशन किया लेकिन आवेदन पूरा नहीं किया। फॉर्म कैंसल करना- 422 अभ्यर्थियों ने स्वयं अपने फॉर्म रद्द कर दिए। एक से अधिक आवेदन या अस्पष्ट फोटो- 19 अभ्यर्थियों के आवेदन इस वजह से भी खारिज हुए।

यह खबर पढ़ें:- Delhi Election 2025 Candidates Education: आतिशी, केजरीवाल या रमेश बिधूड़ी,प्रवेश वर्मा, किसकी डिग्री है सबसे दमदार

BPSSC ASI STENO Vacancy: कुल इतने सीटों पर निकली है भर्ती

BPSSC ने दिसंबर 2024 में गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 305 पदों पर भर्ती निकाली थी। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 थी। कुल पदों में अनारक्षित सीटें 121 हैं। इसके अलावा एसटी के 6, ईबीसी के 59, बीसी के 37, बीसी (महिला) के 14, ईडब्ल्यूएस के 31 पद शामिल हैं।

BPSSC ASI STENO List

यह खबर पढ़ें:- इस कॉलेज को कहते हैं IAS Factory, निकलते हैं सबसे ज्यादा आईएएस

BPSSC ASI STENO: ये होगा चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होगी। चयन के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे।
पेपर-1 (सामान्य हिन्दी):
– कुल अंक: 100
– न्यूनतम उत्तीर्ण अंक: 30
– परीक्षा समय: 1.5 घंटे
– मेरिट में अंक शामिल नहीं होंगे।

पेपर-2 (सामान्य ज्ञान एवं करंट मुद्दे):

  1. कुल अंक: 200
  2. प्रश्न: 100 (मल्टीपल चॉइस)
  3. नेगेटिव मार्किंग: 0.2 प्रति गलत उत्तर
  4. परीक्षा समय: 2 घंटेमेरिट सूची इन्हीं अंकों के आधार पर बनेगी।

BPSSC: छह गुना अभ्यर्थियों का होगा चयन

लिखित परीक्षा के बाद कुल सीटों के छह गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जो अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे। बाकि अभ्यर्थियों को आगे परीक्षा चरण में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। दूसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट होगा। जिसमें हिन्दी लेखन शामिल है। जिसके लिए टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 के अनुसार 29,200-92,300 वेतनमान दिया जाएगा।

यह खबर पढ़ें:- BPSC 70th Exam: बीपीएससी परीक्षा पास करने वाले इस उम्मीदवारों को मिलेंगे 50 हजार रूपये

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *