BSEB Exam Guidelines: फरवरी महीने के शुरू होते ही बोर्ड परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा। बिहार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होने वाली हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली हैं। वहीं इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक चलेंगी। चोरी और नकल से बचने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं छात्रों के लिए दिशा-निर्देश का पालन करना जरूरी है।
करीब 29 लाख छात्र होंगे परीक्षा में शामिल (Bihar Board Exam)
परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बिहार के 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में करीब 29 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें से 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 15.85 लाख के करीब है और 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 12.90 लाख के करीब है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बिहार का गया जिला, BPSC में पूछा गया इससे जुड़ा सवाल क्या था
एडमिट कार्ड के साथ लाएं ये ID प्रूफ
बोर्ड ने सुनिश्चित कर दिया है कि छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड में कोई गलती या करेक्शन की गुंजाइश है तो वो अपना एक वैलिड ID प्रूफ अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं। ID प्रूफ के लिए छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर फोटो वाली बैंक पासबुक में से कोई एक पहचान पत्र के तौर पर ला सकते हैं। परीक्षा के दौरान पूरे कक्षा की वीडियोग्राफी की जाएगी और पूरे CCTV से निगरानी भी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें- कौन थीं संविधान सभा की ये 15 महिलाएं? चुनौती भरा था इनका जीवन…
जूते-मोजे पहनकर न आएं (BSEB Exam Guidelines)
छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर जूते-मोजे पहनकर न आएं। जूते-मोजे पहनकर एग्जाम सेंटर आने वाले स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड परीक्षा देने की इजाजत नहीं मिलेगी। छात्र हवाई चप्पल और सैंडल पहनकर ही आएं। इससे जांच करने में आसानी होगी। साथ ही अपने साथ किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न लाएं।
No tags for this post.