बसों, ट्रेनों और भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में चुराते थे कीमती सामान, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

बसों, ट्रेनों और भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में चुराते थे कीमती सामान, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस की जिला विशेष टीम ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी चलती बसों में यात्रियों के बैग काटकर गहने और नकदी चोरी करने में माहिर थे। पुलिस ने चोरी किए गए करीब 12 लाख रुपये के गहनों को बरामद किया है। गौरतलब है कि गत 6 फरवरी को भादरिया निवासी जोगराज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जनवरी को उसकी बहन जोधपुर जाने वाली बस में यात्रा कर रही थी। रास्ते में चोरों ने उसकी अटैची से सोने के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश में जुट गई।

कई किलोमीटर पीछा, फिर गिरफ्तारी

गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने लगातार कई किलोमीटर तक पीछा किया। विशेष टीमों ने तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गैंग की पहचान की और उन्हें ट्रैक कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बुलंदशहर निवासी सरफराज, वाहिद, बाबरखां और मोहम्मद नदीम शामिल हैं।

यूं देते थे वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे बसों, ट्रेनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रियों के बैग और अटैचियों से कीमती सामान चुराते थे। मौका मिलने पर वे सीधे बैग काट लेते या फिर पूरा सूटकेस ही गायब कर देते।पुलिस के अनुसार मामले में विस्तृत जांच जारी है और अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है।

यह रही पुलिस टीम

पुलिस टीम में सदर थानाधिकारी बगडूराम, एएसआइ मुकेश बीरा, कांस्टेबल प्रेमदान, जोगेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, भैरूलाल व लाठी थाने से एएसआई किशनसिंह शामिल थे। इनके अलावा डीएसटी टीम से प्रभारी भीमसिंह, कांस्टेबल हजारसिंह, सुभाषचन्द्र, कैलाश व पदमसिंह शामिल थे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *