कनाडाई सांसद जगमीत सिंह ने ठुकराया ट्रम्प का ऑफर:कहा- हमारा देश बिकाऊ नहीं, हमें इस पर गर्व; इसके लिए जी जान से लड़ेंगे

कनाडाई सांसद जगमीत सिंह ने ठुकराया ट्रम्प का ऑफर:कहा- हमारा देश बिकाऊ नहीं, हमें इस पर गर्व; इसके लिए जी जान से लड़ेंगे

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनने के ऑफर दे चुके हैं। इस मुद्दे पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो और विदेश मंत्री मेलानी जोली के बाद अब कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता और सांसद जगमीत सिंह ने भी ट्रम्प के ऑफर को ठुकरा दिया है। जगमीत सिंह ने X पर एक वीडियो पोस्ट में कहा- मेरे पास डोनाल्ड ट्रम्प के लिए एक मैसेज है। हमारा देश (कनाडा) बिकाऊ नहीं है। न अभी है, न कभी होगा। कनाडाई लोगों को अपने देश पर गर्व है और हम इसकी रक्षा के लिए जी जान से लड़ने को तैयार हैं। ट्रम्प की तरफ से टैरिफ लगाने की धमकी पर जगमीत सिंह ने कहा कि अगर ट्रम्प सोचते हैं कि वो हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मेरा मानना है कि अगर ट्रम्प हम पर टैरिफ लगाते हैं तो हमें भी उसी तरह जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए। प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने वाले किसी भी इंसान को ऐसा ही करना चाहिए। कैलिफोर्निया में लगी आग पर NDP लीडर ने कहा कि अभी जब अमेरिका में जंगल की आग घरों को तबाह कर रही है तो कनाडा के फायर फाइटर्स मदद के लिए पहुंच गए हैं। हम ऐसे ही हैं। हमेशा अपने पड़ोसियों की मदद करते हैं। बता दें कि जगमीत सिंह की NDP पार्टी के पास 25 सांसद हैं। ट्रूडो NDP के सपोर्ट से ही सरकार चला रहे थे, लेकिन पिछले साल NDP ने उनसे समर्थन वापस ले लिया। गठबंधन टूटने की वजह से ट्रूडो सरकार अल्पमत में आ गई। ट्रम्प की कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी इस सारे विवाद की शुरुआत तब हुई जब पिछले साल नवंबर ट्रूडो ने अमेरिका में ट्रम्प से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान ट्रम्प ने मजाक में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया था। इसके बाद वो कई बार कनाडा को अमेरिका में शामिल होने का ऑफर दे चुके हैं। ट्रम्प इसके लिए फाइनेंशियल पावर इस्तेमाल करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है। ट्रम्प का कहना है कि अगर कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाता है तो कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएंगे। ट्रूडो बोले- अमेरिका को भी नुकसान होगा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ट्रम्प की तरफ से 25% टैरिफ की धमकी पर कहा- अगर ट्रम्प हम टैरिफ लगाते हैं तो उन्हें ये भी सोचना चाहिए कि इस टैरिफ के बाद कनाडा अमेरिका को जो स्टील और एल्युमीनियम एक्सपोर्ट करता है उसकी कीमत पर क्या असर पड़ेगा। कोई भी अमेरिकी नागरिक कनाडा से आने वाली बिजली, ऑयल और गैस के लिए 25% ज्यादा कीमत नहीं देना चाहेगा। मुझे लगता है कि लोगों को इस बारे और ध्यान देने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि ट्रम्प एक सफल व्यापारी के तौर पर लोगों के असंतुलित रखना पसंद करते हैं। ट्रूडो ने आगे कहा- ट्रम्प को अमेरिकी लोगों का जीवन आसान बनाने और अमेरिकी वर्कर्स की मदद करने के लिए चुना गया है। ये (टैरिफ) ऐसी चीजें हैं जो उन्हें नुकसान पहुंचाने वाली हैं। 20 जनवरी को शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रम्प
जस्टिन ट्रूडो ने 6 जनवरी को प्रधान.मंत्री और लिबरल पार्टी के नेता दोनों पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक ट्रूडो इस पद बन रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ ट्रम्प 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। ———————————– यहां पढ़ें पूरी खबर… ट्रूडो ने ठुकराया कनाडा को अमेरिका में मिलाने का ऑफर:कहा- कोई गुंजाइश नहीं; ट्रम्प ने दिया था 51वां US स्टेट बनने का ऑफर अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कई बार कनाडा को अमेरिका में शामिल होकर 51वां राज्य बनने का ऑफर दे चुके हैं। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को दो टूक शब्दों मे ट्रम्प से कह दिया कि इस विलय की कोई गुंजाइश नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *