कैंसर ने छीनी Hina Khan की ये फेवरेट चीज!, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस हो रहे दुखी

कैंसर ने छीनी Hina Khan की ये फेवरेट चीज!, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस हो रहे दुखी

Hina Khan Instagram: फेमस एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इमसें उनका बदला हुआ अंदाज देख लोग हैरान हैं। लोग कह रहे हैं कि कैंसर ने हिना खान की फेवरेट चीज छीन ली है।

दरअसल, हिना खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ के प्रमोशन में जुटी हैं। इसके लिए वो कई जगह जा रही हैं। वो लगातार अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच उनका लेटेस्ट लुक देख फैंस परेशान हो गए।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora के एक्स-बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा-जो था उसे जाने…

Hina khan Breast Cancer

हिना खान का बॉसी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो छोटे-छोटे बाल और कोट-पैंट पहने दिखाई दे रही हैं। इसे देख लोग कह रहे हैं कि कैंसर ने हिना खान से उनके चहेते लंबे बालों को छीन लिया है, जिनसे उन्हें बहुत प्यार था।

यह भी पढ़ें: कैसी है Saif Ali Khan की हालत, कब मिलेगा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज? जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट 

बालों से था बहुत प्यार

इन्हीं बालों की बदौलत उन्होंने टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बन लोगों का दिल जीता था। इसी से ही वो घर-घर फेमस हुई थीं। अब वही उनके पास नहीं रहे। खैर हिना खान कैंसर से रिकवर कर रही हैं, जल्द ही उन्हें उनके प्यारे बाल वापस मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Emergency Vs Azaad: कंगना रनौत या फिर अजय देवगन, पहले दिन किसकी मूवी ने जीती बॉक्स ऑफिस की बाजी?

पिछला साल रहा मुश्किलों भरा

एक्ट्रेस का पिछला साल मुश्किलों भरा रहा क्योंकि उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ। इस खबर ने न सिर्फ एक्ट्रेस को तोड़ कर रख दिया था, बल्कि उनके परिवार और चाहने वालों को भी गहरा सदमा लगा था। 

Hina Khan diagnosed with breast cancer

बेशक 2024 हिना खान के लिए मुश्किलों वाला रहा हो, लेकिन नया साल उनके लिए नई खुशियां लाया है। साल की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ने कमबैक कर लिया है और गृह लक्ष्मी से वापसी की है। यही नहीं उनकी हेल्थ में भी पहले से काफी सुधार आया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *