नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले की 23 स्कूलों को बड़ी स्कूलों में मर्ज करने की स्वीकृति जारी
नागौर. माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित उन स्कूलों को मर्ज करने की स्वीकृति प्रदान की है, जिनमें शून्य, कम नामांकन है, या एक ही परिसर में अथवा अत्यधिक नजदीक संचालित है। प्रदेश में ऐसे स्कूलों की संख्या 259 तथा नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले में 23 हैं। गौरतलब है कि…