CBSE ने जारी किया CTET रिजल्ट:पास होने के लिए 60 पर्सेंट मार्क्स जरूरी; डिजीलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

CBSE ने जारी किया CTET रिजल्ट:पास होने के लिए 60 पर्सेंट मार्क्स जरूरी; डिजीलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60% नंबर चाहिए होंगे और रिजर्व कैटेगरी के लिए ये 55% होगा। हालांकि, स्कूल मैनेजमेंट मौजूदा रिजर्वेशन पॉलिसी के मुताबिक एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग आदि को और छूट दे सकते हैं। 14, 15 दिसंबर को दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा CBSE ने CTET दिसंबर परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की थी। इसमें दो पेपर थे- पेपर 1 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया था। पेपर 2 सुबह की शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिया गया था। 5 जनवरी तक मांगे गए थे ऑब्जेक्शन CTET फाइनल आंसर की 31 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन की लास्ट डेट 5 जनवरी, 2025 तक थी। आंसर की के नोटिफिकेशन में बोर्ड ने कहा था कि यदि आंसर की में सब्जेक्टस एक्सपर्ट्स को कोई गलती नजर आती है, तो उसके मुताबिक फैसला लिया जाएगा और फीस वापस कर दी जाएगी। रिफंड (यदि कोई हो) तो क्रेडिट/डेबिट कार्ड में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा। डिजिलॉकर के जरिए मिलेगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट CBSE सभी उम्मीदवारों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CTET) मार्कशीट और पास हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट डिजीलॉकर अकाउंट में डिजिटल फॉर्मेंट में देगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटली साइन किए हुए होंगे और IT एक्ट के अनुसार ये वैलिड होंगे। मार्कशीट और सर्टिफिकेट को सुरक्षित रखने के लिए लिए एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा। बोर्ड के मुताबिक एग्जाम में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के डिजीलॉकर अकाउंट बनाए गए हैं और उन्हें CBSE के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर लॉगिन क्रेडेंशियल दिया गया है। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… डियर इडली चटनी नो सांभर…:GATE कैंडिडेट्स को भेजा ये ईमेल, लोगों ने कहा- छोले भटूरे को क्यों भूल गए डियर इडली चटनी नो सांभर…. सुनने में किसी रेस्टोरेंट का मेन्यू लगता है लेकिन दावा किया जा रहा है कि ये मेल GATE के एक कैंडिडेट को IIT रुड़की की ओर से मिला। पूरी खबर पढ़ें…. ISRO के नए चेयरमैन बनेंगे वी नारायणन:8वीं तक बिना बिजली के पढ़े, 10वीं के टॉपर बने; शुक्र ग्रह तक पहुंचाएंगे स्पेसक्राफ्ट डॉ वी नारायणन ISRO यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के नए चेयरपर्सन बनने जा रहे हैं। 14 जनवरी से वो वर्तमान ISRO चीफ एस सोमनाथ की जगह लेंगे। पूरी खबर पढ़ें..

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *