Samsung के सीईओ हान जोंग-ही का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

Samsung के सीईओ हान जोंग-ही का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के को सीईओ हान जोंग ही का निधन हो गया है। हान जोंग ही को 25 मार्च 2025 को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया। उनकी उम्र 63 वर्ष थी। हान जोंग ही पहले से ही इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती थे उसी दौरान दिल का दौरा पड़ा। साउथ कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने इसकी पुष्टि की है।
 
कंपनी में रहा अहम योगदान
हान जोंग ही सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के दो सह मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में से एक थे। उन पर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस डिवीजन की पूरी जिम्मेदारी थी। उनके अलावा दूसरे को सीईओ जून यंग-ह्यून है। टेलीविजन फिल्ड में सैमसंग को आगे आने का श्रेय हान को ही दिया जाता है।
 
ऐसे प्रतिद्वंदी को पछाड़ा
उन्होंने अपने क्षेत्र में जापानी प्रतिद्वंद्वी सोनी ग्रुप कॉर्प को पछाड़ा। इसके अलावा, उन्होंने एप्पल जैसे शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखते हुए सैमसंग के मोबाइल डिवाइस खंड को भी मजबूत किया है। हान को सीईओ होने के साथ ही कंपनी बोर्ड के सदस्य भी ते। उन्हें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का वॉइस प्रेजिडेंट और सीईओ पद की जिम्मेदारी वर्ष 2022 में दी गई थी। उन्होंने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को तकनीकी नवाचारों और बाजार विस्तार की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
बता दें कि पिछले सप्ताह ही कंपनी के शेयरधारकों की बैठक के दौरान हान ने वर्ष 2025 को एक चुनौतीपूर्ण वर्ष करार दिया था। इस चुनौतीपूर्ण वर्ष में कंपनी के शेयर कमजोर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने कंपनी के शेयरधारकों से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा ति की कंपनी विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मर्जर और अधिग्रहण पर काम कर रही है, मगर फिर भी वर्ष 2025 चुनौतियों भरा हो सकता है। आने वाले दिनों में हान को सैमसंग के नए होम अप्लायंसेज के लॉन्च इवेंट में शिरकत करनी थी। उनकी दूरदर्शिता और अगुवाई की बदौलत ही सैमसंग उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में वैश्विक स्तर कॉम्पिटिशन में डटा रहा है।
 
बता दें कि वर्ष 1962 में हान का जन्म हुआ था। वो चार दशक से सैंमसंग के साथ जुड़े रहे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डिस्प्ले डिवीजन के साथ की थी। इसके बाद वो लगातार आगे बढ़ते गए। वर्ष 2023 में वो सैमसंग के को सीईओ बनाए गए। इससे पहले भी कंपनी में कई अहम पदों पर वो सेवाएं दे चुके थे।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *