CG Election 2025: आरक्षण के बाद दावेदारों में लगी होड़, बिलासपुर से पूर्व मेयर समेत रेस में ये शामिल, जानें संभावित नाम

CG Election 2025: आरक्षण के बाद दावेदारों में लगी होड़, बिलासपुर से पूर्व मेयर समेत रेस में ये शामिल, जानें संभावित नाम

CG Election 2025: बिलासपुर महापौर का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद पिछड़ा वर्ग के नेता, पूर्व पार्षद, महापौर, सभापति दावेदारी के लिए सक्रिय हो गए हैं। ऐसे पार्षद जो सभापति या नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं, वे अपनी पत्नी का नाम भी महापौर प्रत्याशी के लिए आगे कर रहे हैं।

कांग्रेस- भाजपा, दोनों ही दलों में महापौर के संभावित प्रत्याशी के नाम पर चर्चा होने लगी है। दोनों ही दलों में हालांकि अभी इसके लिए अधिकृत तौर पर अलग से बैठक या विचार विमर्श शुरू नहीं हुआ है। लेकिन यह माना जा रहा है कि संगठन या सत्ता में रहे नेताओं की पसंद के साथ ही पार्टी और जनता के बीच सक्रियता, लोकप्रियता का भी प्रत्याशी चयन में ध्यान रखा जाएगा।

दोनों ही दलों में अंतिम निर्णय हालांकि हाईकमान द्वारा बनाई गई चुनाव कमेटी द्वारा लिया जाएगा, लेकिन स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की सलाह को भी महत्व दिया जाएगा। भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार जिला कोर ग्रुप की बैठक में नाम तय करने के बाद प्रदेश कमेटी को भेजे जाएंगे। वहां से फाइनल नाम तय होंगे।

कांग्रेस ने विधानसभा की तर्ज पर आवेदन मंगवाए

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि कांग्रेस वार्ड पार्षद के चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन पत्र आमन्त्रित कर रही है। आवेदन पत्र कांग्रेस कार्यालय में 10 से 12 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे लिए जाएंगे। ब्लॉक अध्यक्षों के पास भी आवेदन दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: CG Panchayat Elections 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, इन बड़े नेताओं की हिली कुर्सी, देखें List

CG Election 2025: दावेदारों में ये नाम आ रहे सामने

भाजपा से पूर्व कार्यकारी महापौर विनोद सोनी सहित पूर्व सभापति अशोक विधानी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व मेयर किशोर राय, पार्षद विजय ताम्रकार, दुर्गा सोनी के नाम सामने आ रहे हैं। अशोक विधानी अपनी पत्नी पूजा विधानी का नाम भी आगे कर सकते हैं। वहीं कांग्रेस से संभावित दावेदारों में महापौर रामशरण यादव, पूर्व पार्षद त्रिलोक श्रीवास, शैलेन्द्र जायसवाल, भरत कश्यप, भास्कर यादव, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक आदि का नाम सामने आ रहा है। त्रिलोक श्रीवास की पत्नी स्मृति श्रीवास पार्षद हैं। साथ ही वे बेलतरा क्षेत्र के नए वार्डों में भी सक्रिय हैं।

भाजपा में बनेंगी अलग अलग समितियां

भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी ने चुनाव कार्यक्रमों के लिए तारीख तय की है। पार्टी दो दिन के भीतर निकाय चुनाव को लेकर अलग-अलग समितियां तैयार कर लेगी। भूपेंद्र सवन्नी और सौरभ सिंह पर इसकी जिमेदारी है। ये समितियां प्रत्याशियों के नामों का पैनल प्रदेश संगठन को भेजेंगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *