CG Election 2025: शराब, कोयला, चावल एवं PSC घोटाला के सभी आरोपी जेल में, CM साय ने कही ये बड़ी बात, रोड शो कर मांगा वोट

CG Election 2025: शराब, कोयला, चावल एवं PSC घोटाला के सभी आरोपी जेल में, CM साय ने कही ये बड़ी बात, रोड शो कर मांगा वोट

CG Election 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को तिफरा में सभा कर शहर में 16 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में आप लोगों के सहयोग एवं आशीर्वाद से डबल इंजन की भाजपा सरकार है। अब आप लोगों का दायित्व है कि स्थानीय स्तर पर हो रहे नगरीय निकायों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाएं।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद अभी तक 7 हजार करोड़ से भी अधिक के विकास कार्यो का भूमिपूजन शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है। आप सभी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सांसद भाजपा के चुन कर केन्द्र में भेजे गए हैं, जिनमें से इकलौते सांसद तोखन साहू को केन्द्र सरकार में नगरीय निकाय का राज्यमंत्री बनाया गया है।

घोटाले के आरोपी जेल में

साय ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नही किया। जनता से विश्वासघात कर भ्रष्टाचार कर बंदरबाट किया। शराब, कोयला, चावल एवं पीएससी में घोटाला किया। ये सभी आरोपी जांच के बाद अब जेल में है।

यह भी पढ़े: CG Election 2025: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बिलासपुर में लाल्टू घोष समेत इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी सांय-सांय पूरा हो रही है। 18 लाख लोग कांग्रेस शासन में आवास से वंचित हो गए उसे अब हमने स्वीकृति प्रदान कर दी है। नजूल भूमि पर वर्षों से काबिज लोगों के लिए नया कानून लाकर उनको मालिकाना हक दिलाएंगे। विधायक धरमलाल कौशिक ने भाजपा सरकार ने ही तिफरा के विकास के लिए तिफरा को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया, फिर नगर पालिका घोषित किया।

अब नगर निगम में तिफरा को शामिल कर लिया गया है। मंच पर केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक अमर अग्रवाल, महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, भाजपा पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे।

इन मार्गों से गुजरा रोड शो

तिफरा हाईस्कूल मैदान में सभा के बाद सीएम ने काली मंदिर से रोड शो प्रारंभ किया। पुराने ओवरब्रिज, महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक जरहाभांठा, इंदु चौक, मगरपारा चौक, अग्रसेन चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक, हटरी चौक, गांधी चौक, दयालबंद रोड, भगत सिंह चौक, गुरुनानक, आरके नगर पुल, शनि मंदिर, शक्ति चौक, आरके नगर चौक, भक्त माता कर्मा चौक, खमतराई चौक, अशोक नगर चौक, नूतन चौक, सुभाष चौक होते हुए महामाया चौक में समापन हुआ।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *