CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों में पार्षद सहित नगर पालिक निगम में महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र में प्रतीक चिन्ह के उपयोग संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय और अमान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्ह से अलग प्रतीक चिन्ह की सूची जारी किया है।
यह भी पढ़ें: CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स
CG Election 2025: चुनाव चिन्ह की सूची हुई जारी
महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए यह सिंबाल – इसके अंतर्गत स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूब लाइट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, गले की टाई, बेन्च, अंगूठी, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, डीजल पप, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुआ, ऑटो-रिक्शा, फलों से युक्त टोकरी, एअरकंडीश्नर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी, अंगूर, माइक, मटर, सोफा, भाला फेंक, ट्रक, टायर, छड़ी, बटुआ, खिडकी, ईंट, बेल्ट, केल्कूलेटर, कारपेट, शतरंज बोर्ड, लैपटॉप, कैरम बोर्ड, आईसक्रीम, पेट्रोल पप, रेफ्रीजरेटर, रूम हीटर, सीसीटीवी कैमरा का मुक्त प्रतीक चिन्ह शामिल है।
पार्षद पद के लिए प्रतीक चिन्ह
इसके अंतर्गत सिलाई की मशीन, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, लैटर बाक्स, अलमारी, कढ़ाई, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पप, कोट, नारियल फार्म, चारपाई, कटहल, वायलिन, बैटरी टार्च, बिस्कुट, कैमरा, फूलगोभी, डिश एंटिना, बिजली का खंभा, गैस का चूल्हा, हाथ गाड़ी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल का बस्ता, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, ऊन व सिलाई मशीन शामिल है।
No tags for this post.