CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी के विरूद्ध बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले 31 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 6 साल के लिए उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG Election 2025: कांग्रेस ने जारी की दुर्ग जिले के 3 नगर पंचायतों के उम्मीदवारों की सूची, देखें नाम
CG Election 2025: 6 साल के लिए किया पार्टी से निलंबित
जिन लोगों को पार्टी ने निलंबित किया है उसमें वार्ड क्रमांक 26 से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अब्दुल रहमान, वार्ड क्रमांक 5 से चुनाव लड़ रहे तामेश अग्रवाल, आशा जायसवाल आदि शामिल हैं। इस संबंध में पार्टी की तरफ से एक निष्कासन आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने के आरोप एवं अनुशासन भंग करने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने गंभीरता दिखाई है। ऐसे लोगों की प्राथमिक सदस्यता 6 साल के लिए निलंबित कर दी गई है।
जिन लोगों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है उसमें तामेश अग्रवाल, सतरूपा महंत, रामकुमार साहू, राजेश साहू, बृजेंद्र कश्यप बांका, रमन लोनिया, अक्षय दुबे, अब्दुल रहमान, आशा जायसवाल, रमेश सोनी, नर्मदा लहरे, राजेश अनंत, एसपी साहू, खिमंत सिंह खांडे, रोहित कुर्रे, पुरैइन बाई कंवर, सीमा बाई कंवर, पार्वती पूर्ति, मीना प्रजापति, सीता पटेल, गोमती साहू, सुनील भटपहरे, विनोद शुक्ला, ईश्वर यादव, विनम्र कुमार त्रिपाठी, अनिता सिंह, विकास अग्रवाल, ममता बाली साहू, इंद्रेश साहू, सुभाष पटेल और बहत्तर सिंह शामिल हैं। जिन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है उसमें कुछ लोगों के विरूद्ध अपने प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का आरोप है।
No tags for this post.