CG News: जिला में एक मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई। बालक आंगन में खेल रहा था। तभी यह हादसा हो गया। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रायकेरा का रहने वाला रिहांस महंत का 11 माह का बेटा नरेश महंत गुरूवार को घर के आंगन में खेल रहा था। उसके माता-पिता अपने कामों में व्यस्त थे।
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2025: रायपुर में मची होली की धूम, होलिका दहन को लेकर तैयारी पूरी, देखें तस्वीरें
इसी दौरान खेलते-खेलते मासूम पानी के टब के पास पहुंचा और एकाएक उसमें डूब गया। टब में डूबने के बाद वह उससे बाहर नहीं निकल सका। जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। कुछ देर बाद जब उसके परिजन उसे देखने के लिए आंगन में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि नरेश पानी में डूबा हुआ है।
इसके बाद तत्काल उसे बाहर निकाला गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर ने बताया कि बालक के पानी में डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन उसकी सांस थम चुकी थी। पुलिस शव का पंचनामा कर मामले को विवेचना में लिया है।
No tags for this post.