CG Road Accident: नए साल का जश्न मनाने निकले चार युवाओं की खुशियां सडक़ हादसे में मातम में बदल गईं। स्टेट हाईवे-27 कुनकुरी-तपकरा-लावाकेरा मार्ग पर तपकरा थाना क्षेत्र के कोतईबीरा के पास देर रात हुए हादसे में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार एक और युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसकी स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे चार युवक एक बाइक पर सवार होकर नए साल का स्वागत करने निकले थे। रास्ते में उनकी बाइक ग्राम समडमा के समीप सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवक बेसुध होकर सडक़ पर गिर पड़े।
यह भी पढ़े: CG Road Accident: स्कूल वाहन पलटा, एक बच्चे की मौत, 4 घायल
तीन युवकों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही तपकरा थाना प्रभारी खेमराज ठाकुर मौके पर पहुंचे और 180 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को कुनकुरी के निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एलेन्स तिर्की (18), दीपसन टोप्पो (18) रोहित चौहान (17) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आदित्य बड़ा (18) को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घायल का आईसीयू में चल रहा इलाज
तपकरा थाना प्रभारी ठाकुर खोमराज सिंह ने बताया कि, हादसा करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ है। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में भर्ती है। आज शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
No tags for this post.