Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दो सप्ताह पूर्व मिलेंगे कराची व लाहौर स्टेडियम

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दो सप्ताह पूर्व मिलेंगे कराची व लाहौर स्टेडियम

Champions Trophy 2025: पीसीबी को अब तक दो आयोजन स्थल कराची व लाहौर स्टेडियम का हक नहीं मिला है। ये दोनों स्टेडियम पांच फरवरी को मिल सकते हैं। 

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में महज एक महीने का समय रह गया है और मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अब तक दो आयोजन स्थल कराची व लाहौर स्टेडियम का हक नहीं मिला है। ये दोनों स्टेडियम नए सिरे से तैयार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लिवरपूल लगातार 7वीं जीत से चैंपियंस लीग में शीर्ष पर कायम, बार्सिलोना ने बेनफिका को दी मात

रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी को ये दोनों स्टेडियम पांच फरवरी को मिल सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों स्टेडियम को पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के दौरान जांचा परखा जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी।

12 अरब पाकिस्तानी रुपए खर्चे

हालांकि इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या यह स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और उनमें जोड़ी गई नई सुविधाओं की जांच परख करने के लिए पीसीबी के पास पर्याप्त समय होगा या नहीं। पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 12 अरब पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे या नहीं? अब इस पर BCCI का आया बड़ा बयान

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *