Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बैक-टू-बैक चार झटके लगे हैं। मिचेल मार्श पहले ही चोट के चलते बाहर हो गए थे। वहीं, अब कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं। हालांकि 12 फरवरी तक टीमें अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। लेकिन, इससे पहले खिलाडि़यों की इंजरी कुछ टीमों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस समस्या से सबसे ज्यादा पीडि़त विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसे बैक-टू-बैक चार झटके लग चुके हैं। सबसे पहले ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट के चलते बाहर हुए उसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने वनडे फॉर्मेट से अचानकर संन्यास ले लिया और अब कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के चोट के चलते बाहर होने की पुष्टि भी हो गई है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस और हेजलवुड पर दिया अपडेट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि कमिंस टखने की समस्या से उबर नहीं पाए हैं, जो उन्हें भारत के खिलाफ हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के अंत में परेशान कर रही थी। जबकि हेजलवुड को पहले कूल्हे और पिंडली में खिंचाव हुआ था और उसके बाद कूल्हे में तकलीफ है।
आईपीएल खेलने पर भी लगा प्रश्नचिंह
दोनों तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ होने से पहले रिहैब की लंबी अवधि की जरुरत होगी, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी भागीदारी पर भी सवालिया निशान लग गया है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया को जून के मध्य में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंपायर्स और रेफरी की लिस्ट का ऐलान, सूची में एक भी भारतीय नहीं
स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड बन सकते हैं कप्तान
ऑस्ट्रेलिया टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने बताया कि दुर्भाग्य से पैट, जोश और मिच कुछ चोटों से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर नहीं आ पाए हैं। वहीं, टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने तेज गेंदबाजों की जोड़ी के चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने पर कप्तान के रूप में स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड का विकल्प सुझाया है।
इनको मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया को अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने प्रारंभिक टीम स्क्वॉड में चार बदलाव करने होंगे। स्पिनर तनवीर संघा करीब एक सप्ताह से गॉल में हैं और टेस्ट टीम में शामिल हो गए हैं और श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे में खेलेंगे। टेस्ट टीम के सदस्य सीन एबॉट और कूपर कोनोली ने आज गुरुवार को ही अपना टेस्ट डेब्यू किया है और कोलंबो में होने वाले वनडे मैचों में संभावित भागीदारी के लिए भी बने रहेंगे।
इसके अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बेन ड्वार्शिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन भी 12 और 14 फरवरी को होने वाले मैचों के लिए श्रीलंका की राजधानी में वनडे टीम में शामिल होंगे। इन्हीं में से चार प्लेयर्स को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने की संभावना है।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.