Champions Trophy Winner List: सबसे ज्यादा बार मेजबानी करने वाली टीम आज तक नहीं जीत पाई चैंपियंस ट्रॉफी, देखें विजेताओं की लिस्ट

Champions Trophy Winner List: सबसे ज्यादा बार मेजबानी करने वाली टीम आज तक नहीं जीत पाई चैंपियंस ट्रॉफी, देखें विजेताओं की लिस्ट

Champions Trophy Winner List: पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है और वह एक बार खिताब जीत चुका है लेकिन एक टीम ऐसी है, जिसने 3 बार इस टूर्नामेंट को होस्ट किया है और अब तक खिताब से दूर है। 

Champions Trophy Winner List: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Men’s Champions Trophy 2025) को 8 साल के बाद विंडो मिली है। आखिरी दोनों बार यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में आयोजित किया गया था और दोनों बार एशियाई टीमों ने बाजी मारी है। अब तक खेले गए 8 संस्करण में से 3 एशियाई टीमों ने खिताब पर कब्जा किया है। 1998 में पहली बार इस टूर्नामेंट को आजोजित किया गया और बांग्लादेश को इसकी मेजबानी दी गई। उस बार 9 टीमों ने हिस्सा लिया और फाइनल में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता। इसके बाद न बांग्लादेश कभी इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर पाई और न ही साउथ अफ्रीका खिताब जीत पाई।

3 बार मेजबानी कर चुकी है इंग्लैंड

इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार होस्ट इंग्लैंड ने किया है। इंग्लैंड ने पहली बार 2004 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की। फिर 2013 और 2017 में भी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने इस आईसीसी इवेंट की मेजबानी की। इंग्लैंड की टीम अब तक दो बार फाइनल में पहुंची है। 2004 और 2013 में मेजबानी के दौरान इंग्लैंड फाइनल में पहुंची और दोनों बार खिताब से चूक गई। 2004 में उन्हें वेस्टइंडीज ने हराया तो 2013 में भारतीय टीम ने हराकर दूसरी बार खिताब जीता। 2017 में इंग्लैंड को डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान ने हराकर फाइनल में जगह बनाई और बाद में भारत को हराकर खिताब जीता।

साल 2009 से इस टूर्नामेंट में 8 टीमें ही भाग ले रही हैं। इस फैसला रैंकिंग के हिसाब से होता है और टॉप की 8 टीमों को जगह मिलती है। इस बार इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान नई टीम है, जो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। 2000 में बांग्लादेश, 2002 में नीदरलैंड्स और 2004 में USA ने डेब्यू किया था। 2006 से 2017 तक पुरानी टीमें ही भाग लेती रहीं। इस बार भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप A में हैं तो अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ग्रुप B में हैं। वेस्टइंडीज, श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।

ऐसा है चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट

बता दें कि 19 फरवरी को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के साथ खिताबी जंग की शुरुआत होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई या लाहौर में खेला जाएगा। भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल दुबई में होगा नहीं तो लाहौर में चैंपियंस का फैसला होगा। ग्रुप में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी और टॉप की 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा।

List of Champions of Champions Trophy

ये भी पढ़ें: ‘विराट कोहली हुए रिटायर तो टीम इंडिया को होगा बड़ा नुकसान’, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी ये सलाह

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *