WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है, जिसका उपयोग करोड़ों लोग करते हैं। यह ऐप कई उपयोगी फीचर्स के साथ आता है, जो चैटिंग को आसान और सुविधाजनक बनाते हैं। हालांकि, कुछ फीचर्स ऐसे भी होते हैं जो आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकते हैं।
ऐसा ही एक फीचर है WhatsApp नोटिफिकेशन डिस्प्ले, जिससे आपको बिना ऐप खोले ही नए मैसेज का प्रीव्यू मिल जाता है। लेकिन यह फीचर कभी-कभी असुविधाजनक भी हो सकता है, खासकर जब आप दोस्तों या परिवार के बीच बैठे हों। इस स्थिति में आपके निजी मैसेज दूसरों को भी दिख सकते हैं, जिससे आपकी गोपनीयता भंग हो सकती है।
अगर आप चाहते हैं कि WhatsApp नोटिफिकेशन में आपके मैसेज दिखाई न दें, तो इसके लिए आप एक आसान सेटिंग बदल सकते हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे बंद किया जाए।
ये भी पढ़ें- WWDC 2025: एप्पल इवेंट की तारीख तय, iOS 19, iPhone 17 Air और नए प्रोडक्ट्स से क्या होगी उम्मीद?
WhatsApp नोटिफिकेशन से मैसेज डिस्प्ले को ऐसे करें बंद
WhatsApp ऐप ओपन करें
ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स (More options) पर टैप करें।
Settings ऑप्शन को चुनें।
Privacy सेक्शन पर जाएं।
नीचे स्क्रॉल करके Fingerprint Lock या Biometric Lock ऑप्शन चुनें।
Unlock with Fingerprint को ऑन करें (अगर पहले से ऑन नहीं है)।
अब आपको Show Content in Notifications का ऑप्शन मिलेगा, इसे ऑफ कर दें।
इस सेटिंग को बंद करने के फायदे
लॉक स्क्रीन पर व्हाट्सऐप मैसेज का प्रीव्यू नहीं दिखेगा।
आपकी चैट्स और निजी मैसेज पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।
यदि आपका फोन किसी और के हाथ में हो, तो भी मैसेज प्राइवेट रहेंगे।
इस आसान सेटिंग को बदलकर आप अपनी गोपनीयता को और बेहतर बना सकते हैं और अपने पर्सनल मैसेजेस को दूसरों की नजरों से बचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Lava Shark स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: iPhone 16 Pro वाला डिजाइन, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले सिर्फ 6999 रुपये में
No tags for this post.