OTT Release: ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ में दिखेगा चियां विक्रम का दम, इस दिन होगी रिलीज

OTT Release: ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ में दिखेगा चियां विक्रम का दम, इस दिन होगी रिलीज

OTT Release: साउथ इंडियन सुपरस्टार चियां विक्रम अपनी नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ रिलीज डेट 

 विक्रम की ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ का प्रीमियर 24 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। खास बात ये है कि ये फिल्म तमिल भाषा में बनाई गई है, लेकिन इसका डब वर्जन हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: अथिया शेट्टी ने दिखाई बेटी की पहली झलक, KL Rahul ने बताया नाम का मतलब

वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 की कहानी

वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 की कहानी मदुरै के एक भव्य मंदिर उत्सव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी का मुख्य पात्र काली एक किराना दुकान चलाता है। वो एक जिम्मेदार पति और पिता है जो अपने परिवार से बहुत प्यार करता है। उसकी ज़िंदगी सामान्य चल रही होती है, लेकिन तभी उसका अतीत फिर सामने आ जाता है।

काली को उसका पुराना क्राइम बॉस पेरियावर रवि फिर से अपराध की दुनिया में खींचने की कोशिश करता है। उसे एक टास्क दिया जाता है कि वो एसपी अरुणागिरी की हत्या कर दे। अब काली अपने परिवार को बचाने के लिए संघर्ष करता है और खुद को एक खतरनाक रात में फंसा पाता है, जहां उसे चारों तरफ से खतरे घेरे रहते हैं।

स्टारकास्ट और निर्देशक

फिल्म में चियां विक्रम के साथ एस.जे. सूर्या, सुराज वेंजरअमूडू, दुशारा विजयन और पृथ्वीराज जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का लेखन और निर्देशन एस.यू. अरुण कुमार ने किया है। संगीत जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *