बच्चों के खाने पर डाका:मिड-डे मील में फल की जगह मटर-गाजर बांटे, स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड

बच्चों के खाने पर डाका:मिड-डे मील में फल की जगह मटर-गाजर बांटे, स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड

इन दिनों टाट-पट्टी पर बैठे सरकारी स्कूल के बच्चों का गाजर-मटर खाते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो अलीगढ़ के बिजौली विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय सिरसा का है। यहां फल बांटे जाने थे लेकिन फल की जगह बच्चों को गाजर और मटर देकर बहला दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और जांच शुरू की गई। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड किया गया है। BSA ने लिया एक्शन बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने वीडियो पर तुरंत एक्शन लिया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई, जिसमें सामने आया कि स्कूल प्रबंधन ने मिड डे मील नियमों का उल्लंघन किया है। इसके अलावा स्कूल में पढ़ाई का माहौल भी संतोषजनक नहीं पाया गया। सभी स्कूलों को चेतावनी दी गई बताया जा रहा है कि वीडियो फरवरी महीने का है जिसपर कार्यवाई अब की गई है। इसी के साथ शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को चेतावनी दी है कि वो मिड-डे मील योजना के नियमों का सख्ती से पालन करें। मिड-डे मील में कहीं बासी रोटियां तो कहीं कम खाना मिड-डे मील में इस तरह की गड़बड़ियां आम हो गई हैं। पिछले कई सालों से इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। मंगलवार को उत्तर-प्रदेश के कासगंज में जब राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंची तो उन्हें मिड-डे मील में बासी रोटियां मिली। इससे पहले रेनू गौड़ मैनपुरी में भी निरीक्षण के लिए गई थीं। यहां उन्होंने पाया कि स्कूल में 31 बच्चें हैं और उनके मुकाबले खाना कम बनाया गया है। सवाल करने पर स्कूल प्रशासन ने कहा कि बच्चों ने ही खाना खाने से मना किया था। इसपर बच्चों ने प्रशासन की पोल खोलते हुए बताया कि हमेशा ही खाना कम बनता है। एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 1. मनमानी फीस नहीं वसूल पाएंगे कोचिंग सेंटर्स: बीच में छोड़ने पर लौटानी होगी फीस, राजस्थान कोचिंग सेंटर्स बिल विधानसभा में पेश गुरुवार को राजस्थान कोचिंग सेंटर्स (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) बिल 2025 विधानसभा में पेश किया गया। पूरी खबर पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *