बेजुबानों संग होली खेले सीएम…बत्तखों को डाले दाना, बछड़ों-गायों को लगाये गुलाल…फिर पारंपरिक शोभा यात्रा ने निकले

बेजुबानों संग होली खेले सीएम…बत्तखों को डाले दाना, बछड़ों-गायों को लगाये गुलाल…फिर पारंपरिक शोभा यात्रा ने निकले

होली के पर्व पर पूरा देश रंगों से सराबोर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कल से ही प्रवास पर हैं। होली पर्व की शुरुआत करने के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिका दहन स्थल पर पूजा और आरती की। इसके बाद सीएम योगी ने होली खेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में अन्य लोगों के साथ शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद खेली गई होली, सुरक्षा के बीच धूमधाम से मनाई जा रही होली

होलिका दहन स्थल पर पूजा, गौवंश के साथ खेले होली

शुक्रवार को होली के पर्व पर मुख्यमंत्री ने पारंपरिक ‘फाग गीत’ गाए और गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिका दहन स्थल पर पूजा और आरती की, जिससे होली के उल्लासपूर्ण उत्सव की शुरुआत हुई। इसी तरह, कई भाजपा नेताओं ने भी रंगों के त्योहार होली को उत्साहपूर्वक मनाया।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर भगवान नरसिंह की भी पूजा-अर्चना की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को होली के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले, गोरखनाथ मंदिर में बत्तखों को दाना डाला। साथ ही गोरखनाथ मंदिर में बछड़ों और गायों को गुलाल लगाया। इसके बाद पारंपरिक रंगोत्सव में शामिल होने चले गए।

होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश।

सीएम योगी ने हिंदी बाजार में आयोजित RSS के कार्यक्रम के दौरान होली खेली।सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर होली खेलने की कुछ खास तस्वीरें भी शेयर कीं।उन्होंने तस्वीरें शेयर कर लिखा- होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश। सीएम ने लिखा- रंग, उमंग, उत्साह वाली होली समता, समरसता, सौहार्द वाली होली असत्य पर सत्य की विजय की होली।मुख्यमंत्री ने लिखा- प्रदेश वासियों को ‘रंगोत्सव’ की पुनश्च शुभकामनाएं!

CM योगी ने विपक्ष को जमकर लताड़ा

इससे पहले सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में विपक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए.।सीएम ने कहा कि वे लोग कौन हैं, जो हमें बांटने का काम कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर का विरोध किया था।ये वही लोग हैं, जो गो-तस्करी में लिप्त थे और गो-हत्यारों को प्रश्रय देकर उन्हें सत्ता में भागीदार बनाते थे, ये वही लोग हैं, जो बोलते हैं कि भारत कभी ‘विकसित भारत’ नहीं हो सकता है।सीएम ने कहा कि पर्व और त्योहारों की जितनी समृद्ध परंपरा सनातन धर्म के पास है, दुनिया के किसी भी अन्य देश में, किसी भी अन्य मत और मजहब के पास नहीं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *