CM Road Show: Video: सीएम विष्णुदेव साय का अंबिकापुर शहर में रोड शो, मंत्री-विधायक भी रहे शामिल

CM Road Show: Video: सीएम विष्णुदेव साय का अंबिकापुर शहर में रोड शो, मंत्री-विधायक भी रहे शामिल

अंबिकापुर। सीएम विष्णुदेव साय अंबिकापुर में पहुंच चुके हैं। शहर में उन्होंने रोड शो (CM Road Show) निकाला। सीएम फूलों से सुसज्जित वाहन में सवार होकर पुलिस कंट्रोल रूम से निकले। उनके साथ वाहन में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत सवार थे। सभी हाथ जोडक़र शहर की जनता का अभिवादन करते रहे।

CM Road Show in Ambikapur

सीएम का रोड शो (CM Road Show) पुलिस कंट्रोल रूम से निकलकर स्कूल रोड, महामाया चौक, देवीगंज रोड होते हुए घड़ी चौक के पास पहुंचा। यहां सीएम आमसभा में शामिल हुए। सीएम की सुरक्षा की दृष्टि से शहर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: CG Gangrape: घर में अकेली महिला से एक समुदाय विशेष के 5 लोगों ने किया गैंगरेप, पूछा था कि पति कहां है? जब बताया कि…

CM Road Show: गांधीनगर में भी होगी आमसभा

सीएम विष्णु देव साय घड़ी चौक पर आयोजित आमसभा (CM Road Show) में शामिल होने के बाद शहर के गांधीनगर स्थित गांधी चौक पर भी शाम 4 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *