MP NEWS: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में चिकिन खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी युवक दोस्त की लाश को नर्सरी में फेंककर भागने की फिराक में था लेकिन कानून के लंबे हाथ उस तक पहुंच गए और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या की इस वारदात को सुलझाने में एक बार फिर सीसीटीवी फुटेज मददगार साबित हुए।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया 12 मार्च को एक युवक का शव नर्सरी के पास झाड़ियों में बरामद हुआ था। तफ्तीश के दौरान युवक की पहचान वीरेन्द्र भारती निवासी सैलो बस्ती के तौर पर हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि वीरेन्द्र और शाह हुसैन के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन वीरेन्द्र की लाश मिलने के बाद से हुसैन गायब था जिसके कारण पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने दोनों के मिलने जुलने वालों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी बीच हुसैन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
यह भी पढ़ें- पति के सामने पत्नी से की शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड, फिर हुआ ये…
पुलिस ने हुसैन को पकड़कर जब उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की जो वजह बताई वो चौंका देने वाली है। हुसैन ने बताया कि उसने 11 मार्च को चिकिन खरीदकर वीरेन्द्र को दिया था और कहा था कि शाम को दोनों एक साथ मिलकर खाएंगे। लेकिन शाम को जब वो वीरेन्द्र के घर पहुंचा तब तक वीरेन्द्र अकेले ही पूरा चिकिन खा चुका था। इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया और उसने लाठी से वीरेन्द्र की पिटाई कर दी। इसी पिटाई से वीरेन्द्र की मौत हो गई जिसके बाद उसने शव को झाड़ियों में फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें- एमपी में पकड़ाई ‘ड्रीम गर्ल’, कॉल कर कई लड़कों को फंसाया..
No tags for this post.