नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन्स के कैंडिडेट्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के मुताबिक ऐसे कैंडिडेट्स जिनका फोटो क्राइटेरिया के मुताबिक नहीं है, उन्हें NTA करेक्शन का मौका दे रहा है। ये कैंडिडेट्स आज यानी 17 जनवरी तक इस फोटो में बदलाव कर सकते हैं। NTA ने नोटिफिकेशन में लिखा है कि फॉर्म रिजेक्ट न हो इसलिए करेक्शन विंडो ओपन की गई है। कैंडिडेट्स को SMS के जरिए दी सूचना इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के मुताबिक- ऐसे कैंडिडेट्स जिनके फोटो क्राइटेरिया से बाहर हैं, उन्हें NTA ने ई-मेल या मैसेज के जरिए जानकारी दी है। फोटोग्राफ से जुड़ी गाइडलाइन 22 से 30 जनवरी के बीच होगी परीक्षा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन्स 22 से 30 जनवरी तक कम्प्यूटर बेस्ड 11 शिफ्टों में देश-विदेश के 331 शहरों में होगी। 22 से 29 जनवरी के बीच 10 शिफ्टों में बीई-बीटेक और 30 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा होगी। कैंडिडेट्स के लिए एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे शामिल इस साल JEE-मेन्स में सबसे ज्यादा 13 लाख 95 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। NTA जल्दी ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। कैंडिडेट्स को नए अपडेटस के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से जुड़े रहने की सलाह दी जाती है। ये खबर भी पढ़ें.. दिल्ली नर्सरी 2025-26 एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी:फरवरी में आएगी दूसरी लिस्ट; 14 मार्च को होंगे एडमिशन क्लोज दिल्ली स्कूल की (प्री-स्कूल / नर्सरी/प्री-प्राइमरी/केजी/कक्षा 1) में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज 17 जनवरी को जारी की जाएगी। स्कूल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट के नंबरों के बेसिस पर अलॉटमेंट किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें.. JEE एडवांस्ड के अटेम्प्ट नहीं बढ़ेंगे:सुप्रीम कोर्ट ने 2 से बढ़ाकर 3 अटेम्प्ट करने की याचिका खारिज की सुप्रीम कोर्ट ने आज JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए अटेम्प्ट्स की गिनती 2 से बढ़ाकर 3 करने की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि अदालत जॉइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB के फैसले को बरकरार रखेगी। हालांकि, जिन स्टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की है, उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने इस साल होने जा रहे एग्जाम में बैठने के लिए वन-टाइम रिलेक्सेशन दिया है। पूरी खबर पढ़ें…
No tags for this post.