करेंट अफेयर्स 15 जनवरी:पीएम ने 2 युद्धपोत और 1 सबमरीन नौसेना को कमीशन किए; CISF की 2 रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी

करेंट अफेयर्स 15 जनवरी:पीएम ने 2 युद्धपोत और 1 सबमरीन नौसेना को कमीशन किए; CISF की 2 रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी

इंडियन विमेंस टीम ने आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 435 रन बनाए। ओडिशा गवर्नमेंट के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देगी। वहीं, शिक्षा मंत्री प्रधान ने काशी तमिल संगमम 3.0 का शुभारंभ किया। डिफेंस (DEFENCE) 1. पीएम मोदी ने 2 युद्धपोत और 1 सबमरीन नौसेना को कमीशन किए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 15 जनवरी को 2 युद्धपोत INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और 1 सबमरीन INS वाघशीर नौसेना को कमीशन किए। 2. केंद्र सरकार ने CISF की 2 नई रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी दी: केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF की दो नई रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी दी है। नेशनल (NATIONAL) 3. ओडिशा सरकार इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों को मासिक पेंशन देगी: ओडिशा सरकार ने 14 जनवरी को 1975-77 में आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों के लिए 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की मंजूरी दी। 4. शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल संगमम 3.0 का शुभारंभ किया: शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज, 15 जनवरी को नई दिल्ली में काशी तमिल संगमम के तीसरे चरण और KTS पोर्टल का शुभारंभ किया। निधन (DEATH) 5. नागरिक अधिकार कार्यकर्ता सूरत सिंह खालसा का निधन: 15 जनवरी को नागरिक अधिकार कार्यकर्ता सूरत सिंह खालसा का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। स्पोर्ट (SPORT) 6. इंडिया विमेंस ने आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 435 रन बनाए: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज, 15 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 5 विकेट पर रिकॉर्ड 435 रन बनाया। उद्घाटन (INAUGURATION) 7. पीएम मोदी ने एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 15 जनवरी को नवी मुंबई में एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया। 8. सोनिया गांधी ने नए कांग्रेस मुख्यालय का इनॉगरेशन किया: सोनिया गांधी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ 15 जनवरी को कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 15 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: 1. करेंट अफेयर्स 14 जनवरी: पीएम मोदी ने ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत की; भारत सरकार ने नेशनल हल्दी बोर्ड लॉन्च किया भारत ने थर्ड जनरेशन की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया। ओडिशा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने वाला 34वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बना। वहीं, सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम पांच दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 13 जनवरी: पीएम मोदी ने ‘सोनमर्ग टनल’ का इनॉगरेशन किया; बैंकॉक में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक शुरू ‘महाकुंभ 2025′ की आज से शुरूआत हुई। ISRO ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) का सफल ट्रायल किया। DRDO ने भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की। पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *