करेंट अफेयर्स 23 जनवरी:थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली; खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 की शुरुआत हुई

करेंट अफेयर्स 23 जनवरी:थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली; खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 की शुरुआत हुई

शॉन करन US सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर बने। महाराष्ट्र सरकार ने 15,70,000 करोड़ रुपए के 54 MoUs पर साइन किए। वहीं, पीएम मोदी ‘उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करेंगे। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… स्पोर्ट (SPORT) 1. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 की शुरुआत हुई: लद्दाख में आज, 23 जनवरी से खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 की शुरुआत हुई। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली: पूर्वी एशियाई देश थाईलैंड में आज, 23 जनवरी से समलैंगिक विवाह को कानून मान्यता मिल गई। 3. शॉन करन US सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर बने: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 जनवरी को सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर के तौर पर ‘शॉन करन’ को चुना है। उद्घाटन (INAUGURATION) 4. गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदू आध्यात्मिक और सेवा मेले का उद्घाटन किया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज, 23 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में हिंदू आध्यात्मिक और सेवा मेले (HSSF) का उद्घाटन किया। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 5. महाराष्ट्र सरकार ने 15,70,000 करोड़ रुपए के 54 MoUs पर साइन किए: महाराष्ट्र सरकार ने स्विजरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में 15,70,000 करोड़ रुपए के 54 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 6. तेलंगाना ने मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ 3 MoUs साइन किए: तेलंगाना सरकार ने 21 जनवरी को दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) के साथ 3 समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इवेंट (EVENT) 7. सैमसंग का लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया में हुआ: अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर स्थित सैन होजे SAP सेंटर में 22-23 जनवरी की रात साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग का लॉन्च इवेंट हुआ। डिफेंस (DEFENCE) 8. BSF ने ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू किया: राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू कर दिया है। रैंकिंग (RANKING) 9. जय सबरवाल को वर्ल्ड जंपिंग चैलेंज में दूसरी रैंक हासिल की: भारत के युवा घुड़सवार जय सिंह सबरवाल ने वर्ल्ड जंपिंग चैलेंज की बी कैटेगरी में दूसरी रैंक हासिल की है। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 10. पीएम मोदी ‘उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करेंगे: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 फरवरी को ओडिशा के भुवनेश्वर के जनता मैदान में ‘उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करेंगे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 23 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 22 जनवरी: महाराष्ट्र सरकार ने 38,750 करोड़ के 3 MoU साइन किए; नेशनल हेल्थ मिशन अगले 5 साल जारी रहेगा विश्व बैंक ने सिंधु जल संधि से संबंधित विवाद पर भारत का समर्थन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में नया धार्मिक सर्किट बनाने का ऐलान किया। ब्रांड वैल्यूएशन कंपनी ‘ब्रांड फाइनेंस’ ने टाटा समूह को भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड बताया। पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *