करेंट अफेयर्स 27 जनवरी:उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना; बुमराह ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बने

करेंट अफेयर्स 27 जनवरी:उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना; बुमराह ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बने

वक्फ संशोधन विधेयक को संसद की संयुक्त समिति (JPC) की मंजूरी मिली। लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर के नए डायरेक्टर बने एम मोहन। वहीं, ओडिशा वॉरियर्स ने महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 के पहला सीजन जीता। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) आज से लागू हो गया है। 2. वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी मिली: वक्फ बिल में बदलावों को संसद की संयुक्त समिति (JPC) ने आज, 27 जनवरी को मंजूरी दे दी। 3. उद्योग मंत्री पीयूष गोयल संयुक्‍त आयोग की 11वीं बैठक में शामिल होंगे: केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल संयुक्‍त आयोग की 11वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 4. लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर के नए डायरेक्टर बने एम मोहन: 26 जनवरी को ISRO चीफ वी. नारायणन ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के मौजूदा डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स) और वैज्ञानिक एम. मोहन को ISRO के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) का डायरेक्टर नियुक्त किया है। अवॉर्ड (AWARD) 5. 139 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा: साल 2025 के लिए 139 पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ है जिसमें शारदा सिन्हा, ओसामु सुजुकी समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया जाएगा। निधन (DEATH) 6. हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. के.एम. चेरियन का निधन हुआ: मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. के.एम. चेरियन का बेंगलुरु में निधन हो गया है। स्पोर्ट (SPORT) 7. बुमराह ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बने: भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को साल 2024 का ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर चुना गया है। 8. जैनिक सिनर ने लगातार दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता: 26 जनवरी को इटली के 23 साल के युवा जैनिक सिनर ने लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया। 9. ओडिशा वॉरियर्स ने महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का पहला सीजन जीता: ओडिशा वॉरियर्स ने 26 जनवरी को को रांची में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को हराकर महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 27 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 25 जनवरी: पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की; केंद्र ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स के लिए 942 नामों की घोषणा की ISRO 29 जनवरी को श्रीहरिकोटा से अपना 100वां मिशन लॉन्च करेगा। 7 और देश ‘ग्लोबल प्लास्टिक एक्शन पार्टनरशिप’ में शामिल हुए। वहीं, विदेश सचिव विक्रम मिस्री दो दिन की चीन यात्रा पर जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *