करेंट अफेयर्स 5 फरवरी:’इक होर अश्वत्‘ पुस्तक साहित्य अकादमी 2024 के लिए चयनित; UNHRC से बाहर हुआ अमेरिका

करेंट अफेयर्स 5 फरवरी:’इक होर अश्वत्थामा‘ पुस्तक साहित्य अकादमी 2024 के लिए चयनित; UNHRC से बाहर हुआ अमेरिका

टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप ने संन्यास लिया। गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC लागू करने के लिए कमेटी का गठन हुआ। वहीं, इस्माइली मुस्लिमों के धार्मिक लीडर आगा खान का निधन हुआ। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… निधन (DEATH) 1. आकाशवाणी के न्यूज रीडर वेंकटरमण का निधन हुआ: 4 फरवरी को आकाशवाणी के न्यूज रीडर एस. वेंकटरमन का निधन हो गया। 2. इस्माइली मुस्लिमों के धार्मिक लीडर आगा खान का निधन: इस्माइली मुसलमानों के धार्मिक और आध्यात्मिक नेता और अरबपति आगा खान का 4 फरवरी को निधन हो गया। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 3. गुजरात में भी UCC लागू करने की तैयारी: उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो सकता है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. अमेरिका से डिपोर्ट 104 इंडियन्स भारत पहुंचे: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 205 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है, जिनमें से 104 लोगों को लेकर US मिलिट्री का विमान C-17 अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। 5. स्पेन में काम के घंटे घटाने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी: स्पेन की सरकार ने कर्मचारियों के हफ्ते में काम के घंटों में कटौती करने का फैसला किया है। 6. यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट काउंसिल (UNHRC) से बाहर हुआ अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानी UNHRC से अमेरिका को बाहर करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए। स्पोर्ट (SPORT) 7. टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप ने संन्यास लिया: 2 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहीं रोमानिया की सिमोना हालेप ने टेनिस से संन्यास ले लिया है। नेशनल (NATIONAL) 8. ‘इक होर अश्वत्‘ पुस्तक को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024: केंद्र सरकार ने साल 2024 का साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार दिवंगत चमन अरोड़ा को उनकी पुस्‍तक इक होर अश्‍वथामा’ के लिए दिए जाने की घोषणा की है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 5 फरवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 4 फरवरी: 13 फरवरी को ट्रम्प से मिल सकते हैं पीएम मोदी; चीन ने अमेरिका पर लगाया टैरिफ पीएम मोदी 11 और 12 फरवरी को फ्रांस के दौरे पर होंगे। 13 फरवरी को ट्रम्प से भी मुलाकात हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को टाला। पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *