पश्चिम बंगाल में सिलेंडर ब्लास्ट, 7 की मौत:मरने वालों में 4 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल, विस्फोट से घर में रखे पटाखे जलने से आग फैली

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा इलाके में सोमवार रात गैस सिलेंडर फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 4 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, एक घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुंदरबन जिले के SP कोटेश्वर राव के मुताबिक, हादसा पाथर प्रतिमा ब्लॉक के ढोलाघाट गांव में रात करीब 9 बजे हुआ। सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। मरने वाले एक ही परिवार के हैं। शुरुआत जांच में पुलिस को पता चला है कि 2 गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इससे घर में रखे हुए पटाखे भी जल गए, जिससे आग और तेजी से फैली। इसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई। पुलिस आगे जांच कर रही है कि क्या घर में पटाखे बनाने का अवैध कारोबार तो नहीं चल रहा था। सिलेंडर ब्लास्ट हादसे की 3 तस्वीरें रेस्क्यू काम काम खत्म, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने कहा- आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। अब स्थिति कंट्रोल में है। आग पर काबू पा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। फिलहाल इलाके की घेराबंद की गई है। जांच जारी है। सिलेंडर ब्लास्ट से जुड़ी से खबर भी पढ़ें… जरूरत की खबर-कहीं शॉर्ट सर्किट तो कहीं सिलेंडर से आग:बिजली और गैस के साथ लापरवाही खतरनाक, 10 बातों का रखें ध्यान बिजली और गैस, ये दोनों चीजें जीवन को आसान बनाती हैं, लेकिन अगर थोड़ी भी लापरवाही बरती जाए तो यही चीजें जानलेवा भी हो सकती हैं। पिछले दिनों देश भर में आग लगने की कई बड़ी घटनाएं प्रकाश में आईं। पूरी खबर पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *