कैलिफोर्निया में आग के बाद लूटपाट का खतरा:लॉस एंजिलिस में ₹16 लाख करोड़ का नुकसान, लोगों को मिल रहे गलत एक्जिट अलर्ट

कैलिफोर्निया में आग के बाद लूटपाट का खतरा:लॉस एंजिलिस में ₹16 लाख करोड़ का नुकसान, लोगों को मिल रहे गलत एक्जिट अलर्ट

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में मंगलवार को लगी आग पर आज 5 दिन बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। आग के संकट के बीच अब कैलिफोर्निया के सांता मोनिका शहर में लूटपाट की खबरों के बीच प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया है। 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रॉयटर्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस में लगी से अब तक 16 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। लॉस एंजिलिस में आग को कुछ हद तो काबू किया गया है, लेकिन एक्सपर्ट्स को डर है कि वीकेंड में फिर से तेज हवाएं चल सकती है। लॉस एंजिलिस काउंटी में गुरुवार को लगभग 1 करोड़ लोगों को गलत एक्जिट अलर्ट भेज दिया गया। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इसे लेकर मैनेजमेंट के अधिकारियों को कहना है कि सेलफोन टावरों में आग की वजह से यह समस्या हो रही है। कैलिफोर्निया में कई जगहों पर वॉटर हाइड्रेंट सूख गए हैं। NYT के मुताबिक राज्य के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने शुक्रवार जांच के आदेश दिए हैं कि वॉटर हाइड्रेंट में इतनी जल्दी पानी कैसे खत्म हो गया। 5 तस्वीरों में देखिए आग से फैली तबाही… कैलिफोर्निया की आग में अब तक क्या-क्या हुआ… आग कैसे लगी इस पर 2 थ्योरी… पहली- किसी शख्स ने कैलिफोर्निया को आग के हवाले किया सोशल मीडिया पर दावे चल रहे हैं कि एक शख्स ने जंगल में आग लगाना शुरू किया जिसने फैलते-फैलते बड़ा रूप ले लिया। लॉस एंजिलिस पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हालांकि वहां के फायर चीफ डेविड अकूना ने इस दावे का खंडन किया है कि किसी के आग लगाने से वाइल्ड फायर शुरू हुई है। अकूना ने कहा इस बात का कोई सबूत नहीं है किसी ने इस आग को भड़काया है। दूसरी- सांता सना हवाओं ने लगाई अमेरिका में आग कैलिफोर्निया का लॉस एंजिलिस शहर पहाड़ों के बीच बसा है। यहां चीड़ के जंगल हैं। मंगलवार को चीड़ के सूखें पेड़ जलने से आग शुरू हुई। अगले कुछ घंटे में आग ने लॉस एंजिल्स के बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। शहर की हवा जहरीली हो गई है। यहां AQI 350 पार हो गया है। जंगलों में आग भड़कने के बाद करीब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ‘सांता सना’ हवाओं ने आग को तेजी से भड़का दिया। आमतौर पर पतझड़ के मौसम में चलने वाली ये हवाएं काफी गर्म होती हैं। ये दक्षिण कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी हवाओं की रफ्तार काफी तेज बनी हुई है, इस वजह से आग लगातार फैलती जा रही है। —————————————– यह खबर भी पढ़ें… कैलिफोर्निया की आग 40 हजार एकड़ में फैली:10 हजार इमारतें खाक,आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ा; अधिकारी बोले-लगता है परमाणु बम गिरा हो अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *