वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) के कुलपति डॉ. जी. विश्वनाथन ने कहा कि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में शिक्षा का सबसे अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 4.3 करोड़ छात्रों ने उच्च शिक्षा में दाखिला लिया है। नई शिक्षा नीति के तहत इसे बढ़ाकर 8 करोड़ करना है। इसके लिए नए क्लासरूम, ढांचे और अधिक फंड की जरूरत है। कुलपति विश्वनाथन ने ये बात VIT के 40वें दीक्षांत समारोह में वेल्लोर में कही। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर. महादेवन मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्रों को डिग्रियां दीं। कुल 8,310 छात्रों को ग्रेजुएट, 2,802 को पोस्ट ग्रेजुएट और 451 को PhD डिग्री मिली। 203 छात्रों को उनकी रैंकिंग के लिए सम्मानित किया गया और 68 प्रतिभाशाली छात्रों को स्वर्ण पदक दिए गए। तमिलनाडु पुलिस अकादमी के महानिदेशक संदीप राय राठौर को डिजास्टर मैनेजमेंट में PhD की उपाधि दी गई। इस मौके पर छात्रावासों का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और जगदीश चंद्र बोस के नाम पर रखे गए। समारोह में टाइम्स ऑफ इंडिया के CEO शिवकुमार सुन्दरम विशेष अतिथि रहे। VIT के उपाध्यक्ष शंकर विश्वनाथन, शेखर विश्वनाथन, जी.वी. सेल्वम, ट्रस्टी रमणी बालासुब्रमण्यम, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संध्या पेंटर्रेड्डी, असिस्टेंट वीपी काधंबरी एस. विश्वनाथन, वाइस चांसलर वी.एस. कंचना भास्करन, एसोसिएट वीसी पार्थसारथी मलिक और रजिस्ट्रार टी. जयभारत भी मौजूद थे। कुलपति डॉ. विश्वनाथन ने कहा- शिक्षा पर केवल 3% खर्च जस्टिस माधवन ने कहा- किताबों से दोस्ती करें जस्टिस माधवन ने कहा कि VIT की आधुनिक तकनीक अपनाने और सामाजिक योगदान की सराहना की। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और तिरुक्कुरल का ज़िक्र करते हुए कहा कि सच्ची सफलता वही है जिसमें ईमानदारी हो। भारत की अर्थव्यवस्था में पिछले 20 साल में बड़ा बदलाव आया है। FDI, यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है, लेकिन चीन जैसे देशों से ङम अभी भी पीछे हैं। ग्लोबलाइजेशन से रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसर बढ़े हैं। छात्रों से कहा कि वे लगातार सीखते रहें, किताबों से दोस्ती करें और अनुशासन व विश्वास से अपना चरित्र गढ़ें। ————– ये खबरें भी पढ़ें… तान्या हेमंथ ने ‘सायपन इंटरनेशनल’ बैडमिंटन खिताब जीता: 4 साल में 4 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार; मेडल लेने के लिए हिजाब पहनना पड़ा, जानें कंप्लीट प्रोफाइल इंडियन शटलर तान्या हेमंथ ने शनिवार, 16 अगस्त को सायपन इंटरनेशनल 2025 बैडमिंटन खिताब जीता। उन्होंने जापान की खिलाड़ी कनाए साकाई को 15-10, 15-8 से हराकर विमेन्स सिंगल्स खिताब अपने नाम किया। तान्या का यह चौथा इंटरनेशनल और साल 2025 का पहला खिताब था। सायपन इंटरनेशनल 2025 का आयोजन नॉर्थर्न मरियाना आइलैंड में हुआ। पूरी खबर पढ़ें…
VIT के 40वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए जस्टिस माधवन:कुलपति डॉ जी विश्वनाथ ने कहा- शिक्षा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कुंजी
