भारत में लॉन्च हुई Diabetes और Weight Loss की दवा मोंजारो, जानें इसकी कीमत और फायदे

Mounjaro Launches in India for Diabetes and Weight Loss : डायबिटीज और वजन घटाना (Weight Loss) अब बेहद आसान होने वाला है। अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी एली लिली (Eli Lilly) ने अपनी दवा मोंजारो (Mounjaro) को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। मोंजारो को इंजेक्शन फॉर्म में पेश किया गया है और यह हफ्ते में एक बार लिया जाता है।

डायबिटीज (Diabetes) और वजन घटाने (Weight Loss) में कारगर दवा मोंजारो (Mounjaro) को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी एली लिली (Eli Lilly) ने इस दवा को भारतीय बाजार में उतारा है। इसे भारत के औषधि नियामक से मंजूरी मिल गई है। बढ़ते मोटापे और डायबिटीज के मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

कीमत और उपलब्धता (Mounjaro price in India)

मोंजारो (Mounjaro) को इंजेक्शन फॉर्म में पेश किया गया है और यह हफ्ते में एक बार लिया जाता है। भारत में इसकी कीमत इस प्रकार होगी:

2.5 mg वायल – ₹3,500

5 mg वायल – ₹4,375

यह भी पढ़ें : अब Cholesterol की चिंता नहीं , बस इस सुपरफूड को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

मोंजारो क्या है? What is Monjaro?

मोंजारो का रासायनिक नाम तिरज़ेपाटाइड (Tirzepatide) है। यह दवा यूके और यूरोप में इसी नाम से बेची जाती है, जबकि अमेरिका में वजन घटाने के लिए इसे ज़ेपबाउंड (Zepbound) के नाम से जाना जाता है।

भारत में डायबिटीज और मोटापे की स्थिति (Diabetes and Obesity in India)

एली लिली इंडिया के प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर विंसलो टकर ने कहा कि भारत में डायबिटीज (Diabetes) और मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। देश में करीब 10.1 करोड़ लोग डायबिटीज और मोटापे से जूझ रहे हैं। मोटापा करीब 200 बीमारियों को जन्म दे सकता है, जिनमें हाइपरटेंशन, हाई कोलेस्ट्रॉल, कोरोनरी हार्ट डिजीज और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया शामिल हैं।

मोंजारो कैसे काम करता है? (How does Monjaro work?)

मोंजारो (Mounjaro) एक जीआईपी (GIP) और जीएलपी-1 (GLP-1) रिसेप्टर एगोनिस्ट दवा है। यह ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद करता है और शरीर में इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ाता है। इसके काम करने का तरीका:

पहले और दूसरे चरण की इंसुलिन रिलीज को बेहतर बनाता है।

ग्लूकागन (Glucagon) के स्तर को कम करता है।

भूख को नियंत्रित करके शरीर के वजन को घटाने में मदद करता है।

गैस्ट्रिक एम्प्टींग (पेट से भोजन के निकलने की प्रक्रिया) को धीमा करता है।

वसा को नियंत्रित करके लिपिड मेटाबोलिज्म में सुधार करता है।

यह भी पढ़ें : शरीर के 8 संकेत जो बता सकते हैं कि Diabetes हो रही है

क्लीनिकल ट्रायल और वजन घटाने में सफलता

क्लिनिकल ट्रायल के दौरान मोंजारो के उच्चतम डोज (15 mg) लेने वाले वयस्कों ने औसतन 21.8 किलोग्राम वजन कम किया। वहीं, 5 mg डोज लेने वाले प्रतिभागियों ने 15.4 किलोग्राम वजन घटाया। यह परीक्षण 72 सप्ताह तक चला।

किन लोगों के लिए उपयोगी है मोंजारो?

मोंजारो (Mounjaro) उन वयस्कों के लिए फायदेमंद है जिनका बीएमआई (BMI) 30 kg/m² या उससे अधिक है (मोटापा श्रेणी)। यदि किसी व्यक्ति का बीएमआई 27 kg/m² या उससे अधिक है और उसे मोटापे से जुड़ी अन्य बीमारियां हैं, तो यह दवा उनके लिए भी लाभदायक हो सकती है।

मोंजारो भारतीय बाजार में डायबिटीज और मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए एक नई उम्मीद बन सकती है। लेकिन इसे केवल डॉक्टर की सलाह से ही इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, बेहतर परिणाम के लिए स्वस्थ आहार और नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है।

Weight Loss: वजन घटाने में Green Coffee बेहतरीन

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *