फेमस एक्टर शिहान हुसैनी का निधन, ब्लड कैंसर से ऐसी हो गई थी हालत

फेमस एक्टर शिहान हुसैनी का निधन, ब्लड कैंसर से ऐसी हो गई थी हालत

Actor Shihan Hussaini Passed Away: इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। पहले फेमस राइट मनोज संतोषी ने दुनिया को अलविदा कहा अब एक्टर शिहान हुसैनी के निधन ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। किसी को यकीन नहीं आ रहा है कि मार्शल आर्ट कोच, तीरंदाजी में एक्सपर्ट, मूर्तिकार, अभिनेता, होस्ट और पेंटर रहे शिहान हुसैन अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

एक्टर शिहान हुसैनी के परिवार ने की निधन की पुष्टि (Actor Shihan Hussaini Dies)

एक्टर शिहान हुसैनी साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक थे। वह पवन कल्याण और थलपति विजय जैसे सुपरस्टार्स के गुरु कहलाते हैं। शिहान काफी समय से बीमार चल रहे थे उन्हें ब्लड कैंसर था। हाल ही में उन्होंने ब्लड कैंसर और अप्लास्टिक एनीमिया से जूझने के बारे में फैंस को बताया था। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई निराश और परेशान हो गया था, लेकिन उन्होंने खुद को फाइटर बताया था और कहा था कि वह संघर्ष कर रहे हैं और इससे जीतकर रहेंगे, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गए। एक्टर के परिवार ने फेसबुक पर उनके निधन की पुष्टि की है। परिवार ने बताया कि एक्टर का निधन 25 मार्च यानी आज मंगलवार को हुआ है। 

यह भी पढ़ें: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी का निधन, शिल्पा शिंदे ने लगाए डॉक्टर्स पर आरोप

Actor Shihan Hussaini Dies
Actor Shihan Hussaini Dies

फैंस दे रहे अपने फेवरेट एकटर को श्रद्धांजलि

बता दें, एक्टर शिहान हुसैनी के पार्थिव शरीर को चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित उनके निवास स्थान हाई कमांड में रखा जाएगा, ताकि परिवार, आम लोग और छात्र उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। बाद में, उनके पार्थिव शरीर को मदुरै ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। एक्टर का परिवार उनके जाने से सदमें में हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *