ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक व्यक्ति को अपने दो नाबालिग बेटों की इस हफ्ते की शुरूआत में हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने में मदद करने को लेकर आरोपी की मां को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी व्यक्ति को इस हफ्ते की शुरूआत में हिरासत में लिया गया था।
घटना 9 मार्च को फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में हुई और पुलिस ने अगले दिन सुबह दोनों नाबालिगों के शव उनके घर पर एक बंद कमरे से बरामद किए थे।
मृतकों की पहचान आकाश मोहंती (14) और विकास मोहंती (9) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक एस सुश्री ने बताया, ‘‘दो साल पहले अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद, आरोपी दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था। लेकिन, उसके दोनों बेटे, खास तौर पर बड़ा बेटा, इस फैसले का विरोध कर रहा था। इसलिए, आरोपी ने अपनी मां की मदद से दोनों लड़कों की गला घोंटकर हत्या कर दी और उनके शवों को छत से लटका दिया।’’
इससे पहले, दोनों नाबालिगों के मामा अंतर्मयी मोहंती ने आरोप लगाया था कि बच्चों की हत्या परिवार के ही सदस्यों ने की है, क्योंकि वे अपने पिता की दूसरी शादी का विरोध कर रहे थे।
पुलिस ने नाबालिगों की नानी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए कहा था, बच्चे दूसरी शादी के सख्त खिलाफ थे।