कैलिफोर्निया में फिर से भड़की आग:10 हजार एकड़ इलाका जला; 50 हजार लोगों के घर छोड़ने का आदेश

कैलिफोर्निया में फिर से भड़की आग:10 हजार एकड़ इलाका जला; 50 हजार लोगों के घर छोड़ने का आदेश

अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले कई हफ्तों से लगी आग एक बार फिर भड़क गई है। इस बार लॉस एंजिलिस के उत्तरी इलाके ह्यूजेस में आग लगी है। बुधवार को लगी आग से करीब 10 हजार एकड़ इलाका जल गया है। आग की वजह 50 हजार लोगों से घर छोड़ने को कहा गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कास्टिक झील के पास लगी इस आग को बुझाने के 4 हजार फायर फाइटर्स को तैनात किया गया है। यहां 48 किमी/ घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। सेटेलाइट डेटा के मुताबिक स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 10:45 बजे कास्टिक झील के पास हॉटस्पॉट का पता चला था। इससे पहले लॉस एंजिलिस के आसपास के दक्षिणी जंगलों में 7 जनवरी को आग लगी थी। इसमें 25 लोगों की जान चली गई थी। ह्यूजेस में लगी आग की तस्वीरें….. आग के वीडियोज यहां देखिए… कैलिफोर्निया में पिछले 50 सालों में 78 से ज्यादा बार लगी आग कैलिफोर्निया में कई सालों से सूखे के हालात हैं। इलाके में नमी की कमी है। इसके अलावा यह राज्य अमेरिका के दूसरे इलाकों की तुलना में काफी गर्म है। यही वजह है कि यहां पर गर्मी के मौसम में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। यह सिलसिला बारिश का मौसम आने तक जारी रहता है। हालांकि, बीते कुछ सालों से हर मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है। कैलिफोर्निया में जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं। ऐसे में आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है। 1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी। इसने करीब 83 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था। करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों जाना पड़ा था। ———————— कैलिफोर्निया आग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से 14 जनवरी तक 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यहां पर 90 हजार लोगों को एग्जिट अलर्ट (शहर छोड़ने का अलर्ट) दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *