मुरादाबाद में चुनावी रंजिश में कांग्रेस पार्षद पर की फायरिंग, सपा का पूर्व पार्षद अरेस्ट, जानें पूरा मामला

मुरादाबाद में चुनावी रंजिश में कांग्रेस पार्षद पर की फायरिंग, सपा का पूर्व पार्षद अरेस्ट, जानें पूरा मामला

Firing on Congress councilor in Moradabad: मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा इलाके के मुफ्ती टोला में चुनावी रंजिश में कांग्रेस पार्षद नदीमुउद्दीन और सपा के पूर्व पार्षद असद कमाल भिड़ गए। आरोप है कि इसी दौरान असद कमाल अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बंदूक बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें:बिजनौर में रंग लगाने को लेकर दो गुटों में हुआ झगड़ा 4 गिरफ्तार, मारपीट का वीडियो वायरल

थाना मुगलपुरा के मुफ्ती टोला निवासी नदीमउद्दीन नगर निगम वार्ड 62 से कांग्रेस पार्टी से चुने गए पार्षद हैं। इसी मोहल्ले में रहने वाले असद कमाल तीन बार पार्षद रह चुके हैं। नदीमउद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2023 में जब से उन्होंने सपा से तीन बार पार्षद रह चुके असद कमाल को चुनाव में हराया है तब से वह रंजिश मानता है। आते-जाते फब्तियां कसने के साथ ही धमकी देता रहता है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *