बरेली में दो सगी चचेरी-तहेरी बहनों का अपहरण, पांच आरोपियों पर मुकदमा, पुलिस तलाश में जुटी, जाने

बरेली में दो सगी चचेरी-तहेरी बहनों का अपहरण, पांच आरोपियों पर मुकदमा, पुलिस तलाश में जुटी, जाने

बरेली। शीशगढ़ थाना क्षेत्र में दो चचेरी-तहेरी बहनों के अपहरण का मामला सामने आया है। गांव के ही दो सगे भाइयों ने अपने तीन साथियों की मदद से दोनों किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगा लिया। परिजनों का आरोप है कि किशोरियां अपने साथ घर से जेवर और नकदी भी ले गईं।

नकदी और जेवर भी ले गईं किशोरियां

शीशगढ़ क्षेत्र के रहने वाले नवी अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार दोपहर गांव के गुड्डू और शहजिल ने शाही के गांव फिरोजपुर निवासी अमीर अहमद, फरीद और फईम की मदद से उनकी 17 वर्षीय बेटियों को बहला-फुसलाकर भगा लिया। परिजनों के अनुसार किशोरियां अपने साथ सोने के जेवर और 33 हजार रुपये भी ले गईं।

इन पर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

पुलिस ने इस मामले में गुड्डू, शहजिल, अमीर अहमद, फरीद और फईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *