Freestyle Grand Slam Chess: वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लेम शतरंज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के फाबियानो कारुआना के खिलाफ वापसी करने के इरादे से उतरेंगे।
Freestyle Grand Slam Chess: वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश पहली बाजी गंवाने के बाद मंगलवार को जर्मनी के हैम्बर्ग में फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लेम शतरंज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के फाबियानो कारुआना के खिलाफ वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। रविवार को ‘सामान्य टाइम कंट्रोल’ के अंतर्गत गुकेश क्वार्टर फाइनल की पहली बाजी में करुआना से हार गए थे। भारतीय खिलाड़ी अब काले मोहरों से खेलते हुए दबाव में होंगे और मुकाबले को बराबर कराने के लिए उन्हें कारुआना को हर हाल में हराना होगा। फ्रीस्टाइल शतरंज में प्यादे अपनी जगह पर बरकरार रहते हैं। जबकि बाकी मोहरों की स्थिति को 960 तरीके से बदला जा सकता है।
कार्लसन की आसान जीत
मैग्नस कार्लसन ने भी उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। जबकि फ्रांस के अलिरेजा फिरोजा को जर्मनी के विन्सेंट केमर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल की अन्य बाजियों में उज्बेकिस्तान के जेवोखिर सिंदारोव ने अमेरिका के हिकारू नाकामूरा के साथ ड्रॉ खेला। वहीं, नौवें स्थान के मुकाबले में अमेरिका के लेवोन अरोनियन ने स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेदोसीव को हराया।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.