Gaurav Khanna Wins Celebrity Masterchef Trophy: इन दिनों टीवी की दुनिया में जिस शो की चर्चा है वह है ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’। काफी हफ्तों से लोगों को एंटरटेन करने के बाद आखिरकार शो का फाइनल हो गया और शो को अपना विनर भी मिल गया। तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को मात देते हुए गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने शो जीत लिया। चलिए यहां जानते हैं गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी घर ले गए हैं…
गौरव खन्ना ने जीता ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Gaurav Khanna Wins Celebrity Masterchef Trophy)
टीवी के चर्चित शो ‘अनुपमा’ में अनुज का किरदार निभाकर गौरव खन्ना को लोगों ने खूब प्यार दिया था। उन्हें पसंद करने वाले दर्शक उन्हें अनुज कपाड़िया के नाम से जानने लगे थे। इसके बाद गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में एंट्री की। पूरे सीजन में गौरव ने अपनी लजीज डिशेज से जजों को खुश किया। वहीं ग्रैंड फिनाले में, गौरव की सिग्नेचर डिश ने न केवल अपने टेस्ट और प्रेजेंटेशन के लिए बल्कि कानपुर से अपनी यात्रा के बारे में शेयर की गई इमोशनल कहानी के लिए भी जजों का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें: हिना खान ने कैंसर के बीच मांगी दुआ, चेहरे पर दिखा दर्द
गौरव खन्ना ने ये डिश बनाकर जीता शो (Gaurav Khanna Wins Celebrity Masterchef)
आखिरकार गौरव खन्ना जो विनर बनने का सपना ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में देखकर आए थे वह पूरा हुआ और उन्होंने निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को हराकर जीत हासिल की। तेजस्वी और निक्की फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने। अब सामने आया है कि गौरव खन्ना को जीत के लिए ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये कैश प्राइज भी मिला है। इसके अलावा खबर है कि गौरव खन्ना ने शो में आने के लिए 4 लाख रुपये हफ्ते के हिसाब से फीस ली है। बता दें कि गौरव खन्ना ने फिनाले में स्वादिष्ट शाकाहारी डिश बनाई थी। गौरव ने कटहल डिश और आइसक्रीम डेजर्ट से जजों को खुश किया और अपनी डिश का नाम ‘दक्षिण भारत’ रखा था और इसके साथ दक्षिण भारत को सम्मान देने की कोशिश की थी।
No tags for this post.