दो आरोपी हिरासत में
गोधरा. शहर के वडोदरा रोड पर अवैध लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ने पर प्रांत अधिकारी पर पांच लोगों ने पथराव किया। चालक ने ट्रक को सरकारी कार्यालय में ले जाने के बजाय दूसरी जगह ले जाकर भीड़ जमा कर दी। आरोपियों ने प्रांत अधिकारी और उप तहसीलदार को जान से मारने की धमकी भी दी। गोधरा शहर बी डिवीजन पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया।गोधरा प्रांत अधिकारी एन बी मोदी शुक्रवार रात को स्टाफ के साथ क्षेत्र में दौरे पर थे। इस दौरान गोधरा-वडोदरा हाइवे पर लीलेसरा बाइपास के पास लकड़ियों से भरा एक ट्रक दिखा। उसे रोका गया। लकड़ियों के परिवहन का परमिट और कागजात सहित दस्तावेज चालक के पास नहीं मिले। पता लगा कि लकड़ियों का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
गोधरा प्रांत अधिकारी और स्टाफ सरकारी वाहन से उतरकर लकड़ियों से भरे ट्रक में सवार हो गए और सरकारी कार्यालय ले जाने को कहा। ट्रक चालक अचानक उतर गया और चिल्लाकर भीड़ एकत्र कर ली।
भीड़ में से एक व्यक्ति ट्रक को सरकारी कार्यालय ले जाने की बजाय दूसरी जगह ले गया। चालक ने प्रांत अधिकारी को धमकी दी कि अगर वे नीचे उतरे तो वह गड्ढे में फेंक देगा। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति अवैध रूप से लकड़ियों से भरे ट्रक को लेकर फरार हो गए।
गोधरा सिटी बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने मुसाब समोल और हुसैन यूसुफ पिरखा को हिरासत में ले लिया।