IPL 2025 का रोमांच चरम पर है और इसे लेकर फैंस की दीवानगी भी बढ़ती जा रही है। इस बीच Jio ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार तोहफा दिया है। पहले 31 मार्च को खत्म होने वाला Jio का फ्री IPL स्ट्रीमिंग ऑफर अब 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि जो ग्राहक अभी तक इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाए थे, उनके पास अब इसे पाने का मौका है।
अब अगर आप 299 रुपये या उससे ज्यादा का Jio प्रीपेड रिचार्ज कराते हैं या 299 रुपये में नया Jio SIM कनेक्शन लेते हैं, तो आपको JioHotstar का 90 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके जरिए आप IPL 2025 के सभी मैच फ्री में देख सकते हैं। यह ऑफर मोबाइल और टीवी दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिससे फैंस 4K क्वालिटी में बिना किसी रुकावट के मैच स्ट्रीम कर सकते हैं।
JioFiber और AirFiber यूजर्स के लिए भी खास ऑफर
Jio सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि JioFiber और Jio AirFiber के ग्राहकों के लिए भी एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। 50 दिनों के फ्री ट्रायल के तहत, यूजर्स को 800+ लाइव टीवी चैनल, 11 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस और अनलिमिटेड हाई-स्पीड WiFi का बेनिफिट मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Motorola Edge 60 Fusion भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ₹10,000 तक बेनिफिट्स, जानें कीमत?
फ्री IPL स्ट्रीमिंग पाने के लिए क्या करना होगा?
अगर आप JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन पाना चाहते हैं, तो आपको Jio की सिम पर 299 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा, या फिर 299 रुपये में नया Jio SIM कनेक्शन लेना होगा। इसके बाद 90 दिनों तक आप मोबाइल या टीवी पर फ्री में IPL देख सकते हैं।
JioHotstar इस IPL सीजन में बेहद लोकप्रिय हो रहा है और इसने व्यूअरशिप के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। हाल ही में, JioHotstar के सब्सक्राइबर 10 करोड़ (100 मिलियन) पार कर गए हैं।
यही नहीं, Airtel और Vi (Vodafone Idea) ने भी अपने चुनिंदा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है। यानी अब सिर्फ Jio ही नहीं, बल्कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक भी फ्री में IPL देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- उदयपुर समेत इन 5 शहरों में Ghibli इमेज का जबरदस्त क्रेज, भारत में सबसे ज्यादा सर्च हुआ Studio Ghibli
No tags for this post.