लाडली बहनों के लिए अच्छी खबर, मंत्री ने कहा- कभी बंद नहीं होगी योजना, पैसे की जरुरत पड़ी तो…

लाडली बहनों के लिए अच्छी खबर, मंत्री ने कहा- कभी बंद नहीं होगी योजना, पैसे की जरुरत पड़ी तो…

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्म हो गई है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि चुनाव में महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा कर बीजेपी नीत महायुति सरकार अब मुकर गई है। लाडली बहनों को 2100 रुपये देने की सरकार की नीयत अब नहीं रही। हालांकि सत्तारूढ़ महायुति ने स्पष्ट कहा कि इस संबंध में उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) को लेकर बुधवार को विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) ने महाराष्ट्र विधानसभा में जोरदार हंगामा किया। विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने पर सरकार का स्टैंड पूछा। बाद में सरकार द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने सदन से बॉयकॉट कर दिया। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने का इरादा नहीं रखती है।

यह भी पढ़े-लाडली बहनों के खाते में नहीं आए 3000 रुपये? मंत्री ने बताया कब जमा होगी मार्च की किस्त

वहीँ, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने विधानसभा में कहा कि महाराष्ट्र की सभी माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और उनके सपनों को उड़ान देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना को महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिला है।

विपक्ष के आरोपों के बीच उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले, यानी अक्टूबर 2024 तक, इस योजना के लाभार्थियों की संख्या लगभग 2 करोड़ 33 लाख 64 हजार थी। जो चुनाव के बाद यानी फरवरी 2025 में बढ़कर 2 करोड़ 47 लाख हो गई। इसका मतलब है कि चुनाव के बाद लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के लाभार्थियों की संख्या में करीब 14 लाख की बढ़ोतरी हुई है। लाडली बहनों का यह उत्साहजनक समर्थन विपक्ष के उन दावों का करारा जवाब है, जो यह अफवाह फैला रहे थे कि चुनाव के बाद यह योजना बंद हो जाएगी या इसके लाभार्थियों की संख्या घट जाएगी। योजना की किस्त 2100 रुपये करने के संबंध में सही समय पर मुख्यमंत्री और दोनों उप-मुख्यमंत्री फैसला लेंगे।

इससे पहले सोमवार को अदिति तटकरे ने साफ तौर पर कहा था कि लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) कभी बंद नहीं होगी। लाडली बहना योजना के लिए जितने पैसे की आवश्यकता थी उतना बजट में आवंटित किया गया है और यदि और पैसों की जरुरत पड़ी तो दिंसबर में शीतकालीन सत्र में और फंड आवंटित किया जा सकता है।  

उन्होंने बताया कि अभी 2.52 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का हर महीने लाभ दिया जा रहा है। जुलाई 2024 तक कुल 2.63 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए थे और तब से ही स्क्रूटनी प्रक्रिया चल रही है। स्क्रूटनी के बाद 2.52 करोड़ से 2.53 करोड़ महिलाएं योजना के लिए पात्र है।    

अजित पवार ने दी अहम जानकारी

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 7.50 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने सभी क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देकर महाराष्ट्र को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप दिखाया है। बजट में लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के लिए 36,000 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो कि पिछले बजट के मुकाबले 10,000 करोड़ रुपये कम है। साथ ही महायुति सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों को दिए जाने वाले भत्ते को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की।

अजित पवार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लाडली बहना योजना के तहत 2100 रुपये न देने पर विपक्ष के आरोप पर कहा कि हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि लाडली बहन योजना के तहत महिला लाभार्थियों की मासिक वित्तीय सहायता तुरंत बढ़ाई जाएगी। हमने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि सत्ता में आने के बाद हम सहायता राशि बढ़ाएंगे। क्या मैंने कभी इस बारे में बयान दिया है कि सहायता कब बढ़ाई जाएगी? लेकिन हमने जो चुनाव में वादे किए है उसे जरुर लागू करेंगे।

अजित पवार ने सोमवार को राज्य का बजट पेश करते समय बताया था कि लाडकी बहीन योजना पर अब तक 33,232 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़े-लाडली बहनों के लिए 2100 रुपये तो नहीं, लेकिन बजट 2025 में हुआ ये बड़ा ऐलान!

बता दें कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत 21-65 आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने इसे बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया था।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *