IPL 2025, GT vs PBKS: अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए और टाइटंस के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा।
Shreyas Iyer First IPL Century: आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 9 छक्के शामिल थे तो शशांक सिंह से 16 गेंदों में 44 रन कूट डाले। आईपीएल के इतिहास में गुजरात के सामने यह सबसे बड़ा टारगेट है। पंजाब किंग्स ने 16 ओवर तक 166 रन बनाए थे, उसके बाद श्रेयस और शशांक ने मिलकर गदर काटा और आखिरी 4 ओवर में 77 रन कूट दिए। श्रेयस शतक पूरा नहीं कर सके और 97 रन बनाकर नाबाद रहे तो शशांक ने भी 16 गेंदों में 44 रन की पारी खेली।
पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रभसिमरन सिंह को कगिसो रबाडा ने 5 रन पर ही चलता कर दिया। इसके बाद प्रियांश आर्या और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और जमकर रन बरसाए। प्रियांश 23 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मेहमान टीम को बैक टू बैक झटके लगे। अजमतुल्लाह ओमरजई 16, ग्लेन मैक्सवेल 0 और मार्कस स्टोयनिस 20 रन बनाकर आउट हो गए।
पंजाब किंग्स का सबसे बड़ा स्कोर
इसके बाद श्रेयस को शशांक सिंह का साथ मिला और दोनों ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। 17वें ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। 17वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रन कूटे तो 18वें ओवर में शशांक ने 20 रन बना डाले। 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने सिर्फ 10 रन खर्च किए लेकिन 20वें ओवर में शशांक ने 5 चौके जड़ दिए और पंजाब किंग्स को 243 रन तक पहुंचा दिया। यह पंजाब किंग्स के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
आईपीएल में पंजाब किंग्स के 5 सबसे बड़े स्कोर
- 243/5 बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद, 2025
- 262/2 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
- 232/2 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, धर्मशाला, 2011
- 231/4 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, कटक, 2014
- 230/3 बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े, 2017
ये भी पढ़ें: राजस्थान और कोलकाता में से किसका पलड़ा है भारी, दोनों को पहली जीत का इंतजार
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.