Gujarat :10 दिनों में संदिग्ध हीट संबंधी 765 इमरजेंसी, अहमदाबाद में सर्वाधिक

Gujarat :10 दिनों में संदिग्ध हीट संबंधी 765 इमरजेंसी, अहमदाबाद में सर्वाधिक

गुजरात में पिछले 10 दिनों से भीषण गर्मी के कारण हीट संबंधी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।राज्य में इस अवधि में संदिग्ध हीट संबंधी 765 इमरजेंसी मामले सामने आए, इनमें 187 इमरजेंसी अहमदाबाद की हैं। राज्य के कुल मामलों में से हाई फीवर के सबसे अधिक 660 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया।गुजरात इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस सेवा के जनसंपर्क अधिकारी विकास बिहानी के अनुसार राज्य के विविध शहरों में एक अप्रेल से 10 अप्रेल तक 12 ऐसे मरीजों को इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाया जो गर्मी के कारण बीमार हुए। इनमें दाहोद, तापी और अहमदाबाद के दो-दो मरीज हैं। इस अवधि में हाई-फीवर के सामने आए 660 मरीजों में अहमदाबाद के 166, सूरत के 74, राजकोट के 39, वडोदरा के 28 मामले हैं। अन्य शहरों में छोटा उदेपुर के 27 व जूनागढ़ के 23 हैं। डीहाइड्रेशन के 33 मरीजों में सबसे अधिक आठ अहमदाबाद और चार सूरत के हैं। गर्मी के कारण पेट में गंभीर दर्द के भी दर्ज हुए कुल 13 मामलों में भी अहमदाबाद के सबसे अधिक चार हैं। उल्टी-दस्त के 40 मरीजों में सबसे अधिक छह-छह वडोदरा और सूरत के हैं।जिलों में गर्मी संबंधित मरीज

अहमदाबाद-187सूरत-84

राजकोट-42 वलसाड-41

छोटा उदेपुर- 30वडोदरा-29

जूनागढ़-28 जामनगर-17

भावनगर-14 कच्छ-12

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *